दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रविवार रात सीबीआई ने शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार किया था। इस क्रम में कल यानी सोमवार को सिसोदिया को एक विशेष अदालत में पेश किया गया जहाँ उन्हें 5 दिन की CBI रिमांड पर भेज दिया गया है।
4 मार्च तक CBI रिमांड पर रहेंगे सिसोदिया
सीबीआई ने 2021-2022 की आबकारी नीति लागू करने में कथित तौर पर भ्रष्टाचार करने के मामले में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रविवार रात गिरफ्तार किया था। मनीष सिसोदिया को रविवार 9 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। इस क्रम में सीबीआई ने सोमवार को सिसोदिया को दोपहर 2 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। अदालत में CBI ने सिसोदिया की पांच दिन की रिमांड मांगी थी। CBI का कहना है कि पूछताछ के दौरान सिसोदिया गोल मटोल जवाब दे रहे थे। CBI की दलीलों को सुनते हुए विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने मनीष सिसोदिया को चार मार्च तक CBI रिमांड पर भेज दिया है।
सुप्रीम कोर्ट की सीढ़ियों पर पहुंचे सिसोदिया
शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार हुए मनीष सिसोदिया अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर चुके है। सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में आज ही जमानत पर सुनवाई करने का अनुरोध किया है, जिसके फलस्वरूप सुप्रीम कोर्ट आज दोपहर साढ़े तीन बजे सुनवाई कर सकती है। वहीं मनीष सिसोदिया के पक्ष का कहना है कि वह CBI की पूछताछ के दौरान पूरा सहयोग कर रहे थे। वह किसी भी तरह के घुमावदार जवाब नहीं दे रहे थे।
सिसोदिया से नए सिरे से होगी पूछताछ
जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने मनीष सिसोदिया से पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सिसोदिया के लिए CBI ने सवालों की लंबी लिस्ट तैयार की है। सीबीआई नए सिरे से पूछताछ करने के लिए कमर कस चुकी है। वहीं जिन सवालों से सिसोदिया पहले बचते हुए नजर आए थे CBI उन सवालों को फिर से पूछेगी। लेकिन इस दौरान जांच एजेंसी के अधिकारियों को कोर्ट के आदेशों का पालन करना जरूरी है। कोर्ट के आदेशों के मुताबिक, सिसोदिया से पूछताछ के समय सीसीटीवी कैमरे होना आवश्यक है। मनीष सिसोदिया को हर 2 दिन के बाद मेडिकल जांच के लिए भेजा जाना जरूरी है। वहीं सिसोदिया शाम 6 से 7 बजे तक अपने वकीलों से अकेले में मिल सकते है। आदेश अनुसार, सिसोदिया को अपनी पत्नी से 15 मिनट मिलने की भी अनुमति दी गई है।