Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeअपराधयूपी : उमेश पाल हत्याकांड में पहला एनकाउंकटर, पुलिस ने अरबाज को...

यूपी : उमेश पाल हत्याकांड में पहला एनकाउंकटर, पुलिस ने अरबाज को मार गिराया

राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, आज यानी सोमवार को प्रयागराज के धूमनगंज में पुलिस ने इस मामले में शामिल एक बदमाश का एनकाउंटर कर लिया है। बदमाश का नाम अरबाज है। पिछले शुक्रवार को हुए उमेश हत्याकांड में आज पुलिस की दबिश के दौरान अरबाज का एनकाउंटर किया गया। बता दे कि अरबाज अतीक अहमद का करीबी गुर्गा था।

 

पुलिस से मुठभेड़ में अरबाज की मौत

 

जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ सोमवार दोपहर प्रयागराज के धूमनगंज में नेहरू पार्क के पास हुई। पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में शामिल बदमाश अरबाज को गोली मारकर ढेर कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, उमेश हत्याकांड के बाद से अरबाज नेहरू पार्क इलाके में छिपा हुआ था। जहां उसने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर और सीने में गोली मार दी। पुलिस ने घायल अरबाज को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी मौत हो गई। बता दे कि, पुलिस की दबिश के दौरान अरबाज वारदात में इस्तेमाल क्रेटा कार चला रहा था। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान अरबाज के दो साथी भागने में कामयाब रहे। फिलहाल पुलिस इस हत्याकांड के प्रमुख अतीक अहमद के बेटे की तलाश में जुट गई है।

 

उमेश पाल हत्याकांड में ड्राइवर अरबाज का बड़ा हाथ

दरअसल, उमेश पाल पर हमला करने के बाद अरबाज का चेहरा CCTV फुटेज में आया था। पता चला था कि पुरामुफ्ती के सल्लाहपुर निवासी अरबाज नाम का शातिर अपराधी कार चला रहा था। उसने उमेश पर हमला भी किया था। जानकारी के मुताबिक, अरबाज अतीक अहमद के बेटे असद का ड्राइवर था और अरबाज का पिता भी अतीक अहमद का ड्राइवर रह चुका है। एनकाउंटर के समय वह क्रेटा गाड़ी में था जो उमेश हत्याकांड में भी इस्तेमाल की गई थी। बदमाश अरबाज अतीक अहमद का खास माना जाता था।

 

अतीक की पत्नी और बेटो से पूछताछ जारी  

उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पुलिस ने अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, और बेटे एजम, अबान, अली , उमर और करीबी दोस्त रेहान से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने अतीक अहमद के भाई अशरफ, बेटे अली और उमर अहमद और साले मोहम्मद जकी पर सख्त निगरानी  रखी हुई है। पुलिस जेल में बंद पड़े अतीक से मिलने वालों की भी डिटेल खंगाल रही है।

 

माफिया को मिट्टी में मिला देंगे-  योगी

दरअसल, शनिवार सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष की धज्जियां उड़ाते हुए कहा था कि, हम माफियाओं के खिलाफ हैं और उन्‍हें मिट्टी में मिला देंगे। सपा ने ही अतीक अहमद को प्रश्रय दिया है। हम किसी माफिया को नहीं छोड़ेंगे। सपा माफियाओं की पोषक है। राजू पाल हत्याकांड में अतीक अहमद दोषी है और उसे सपा ने विधायक बनाकर प्रश्रय दिया। गौरतलब है कि योगी द्वारा कहे गए ये वाक्य होते हुए दिख रहे है।

 

- Advertisment -
Most Popular