Irani Cup: हाल ही में समाप्त हुए रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का फल आखिरकार मयंक अग्रवाल (mayank aggrawal) को मिला है। दरअसल, ईरानी कप में मध्य प्रदेश के खिलाफ शेष भारत की टीम की कमान भारत के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को दी गई है। मालूम हो कि ईरानी कप में मध्य प्रदेश और रेस्ट आफ इंडिया के बीच मुकाबला खेला जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो ये मैच अब ईरानी कप का यह मैच ग्वालियर में खेला जाएगा। पहले खबर थी कि ये मैच इंदौर में खेला जाएगा लेकिन इसे अचानक धर्मशाला से इंदौर शिफ्ट कर दिया गया है।
सरफराज खान चोट के कारण टीम से हुए बाहर
कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल अब टीम का नेतृत्व करेंगे। वहीं फॉर्म में चल रहे सरफराज खान टीम का हिस्सा नहीं होंगे। मालूम हो कि सरफराज खान (Sarfaraz khan) उंगली की चोट के चलते उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई है। सरफराज को अंगुली की चोट से उबरने के लिए आठ से दस दिनों के आराम की सलाह दी गई है। उनकी जगह टूर्नामेंट के लिए ऑल इंडिया सीनियर सलेक्शन कमिटी ने तमिलनाडु के बाबा इंद्रजीत (Baba Indrajith) को रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना है।
🚨 NEWS 🚨: Rest of India (RoI) squad for Mastercard Irani Cup announced. @mastercardindia | #IraniCup | #MPvROI
More Details 🔽https://t.co/B9iiEUhjkF
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 27, 2023
ऐसा है दोनों टीमों का स्क्वॉड
शेष भारत टीम : मयंक अग्रवाल (कप्तान), सुदीप कुमार घरामी, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, हार्विक देसाई, मुकेश कुमार, अतीत सेठ, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी, उपेंद्र यादव, मयंक मारकंडेय, सौरभ कुमार, आकाश दीप, बी इंद्रजीत, पुलकित नारंग और यश धुल
मध्य प्रदेश टीम : हिमांशु मंत्री (कप्तान), रजत पाटीदार, यश दुबे, हर्ष गवली, शुभम शर्मा, वेंकटेश अय्यर, अक्षत रघुवंशी, अमन सोलंकी, कुमार कार्तिकेय, सारांश जैन, आवेश खान, अंकित कुशवाह, गौरव यादव, अनुभव अग्रवाल, मिहिर हिरवानी