Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेलऑस्ट्रेलियाई महिला टीम छठी बार बनी चैंपियन, 19 रनों से अफ्रीका को...

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम छठी बार बनी चैंपियन, 19 रनों से अफ्रीका को हराया

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने एक और टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। दरअसल, कल (26 फरवरी) को खेले गए खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराकर छठी बार खिताब अपने नाम किया। फाइनल का मुकाबला बेहद रोमांचक देखने को मिला। केप टाउन के न्यूलैंड्स में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 156 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 137 रन बना सकी।

2009 से महिला टी20 विश्व कप खेला जा रहा है और तब से आठ बार यह टूर्नामेंट खेला जा चुका है। इनमें से अकेले ऑस्ट्रेलिया ने छह बार खिताब जीता है। 2009 में इंग्लैंड और 2016 में वेस्टइंडीज ने यह खिताब अपने नाम किया था।

Image

ऑस्ट्रेलिया की पारी

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही थी। एलिसा हीली और बेथ मूनी ने पहले विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद एश्ले गार्डनर ने मूनी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी निभाई। गार्डनर 21 गेंदों में 29 रन वहीं ग्रेस हैरिस 9 गेंदों में 10 रन और कप्तान मेग लैनिंग 11 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुईं। एलिस पेरी भी सस्ते में आउट हो गईं। लेकिन उसके बाद बेथ मूनी ने कमाल की बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ा। मूनी 53 गेंदों में नौ चौके और एक छक्के की मदद से 74 रन बनाकर नाबाद रहीं।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से मारिजाने कैप और शबनिम इस्माइल ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, मलाबा और ट्रायोन को एक-एक विकेट मिला।

साउथ अफ्रीका की पारी

157 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही। ताजमिन ब्रिट्स 17 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद मारिजाने कैप ने एल वोल्वार्ड्ट के साथ पारी संभालने की कोशिश की। दोनों ने 29 रन की साझेदारी निभाई। वोल्वार्ड्ट ने क्लो ट्रायोन के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका के लिए उम्मीद जगाई। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी निभाई। उसके बाद साउथ अफ्रीका मैच में दिखी ही नहीं। लगातार अपने विकेट गवांते चले गए। इस तरह से से टीम कुल 137 रन ही बना पाई और मैच हार गई।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से शुट्ट, एश्ले गार्डनर, डार्सी ब्राउन और जेस जोनासेन को एक-एक विकेट मिला।

 

- Advertisment -
Most Popular