Monday, January 26, 2026
MGU Meghalaya
Homeभारतमाफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे- योगी आदित्यानाथ

माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे- योगी आदित्यानाथ

यूपी विधानसभा का बजट सत्र इन दिनों जारी है। इस दौरान शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन में विपक्ष पर बरसते हुए नजर आए। योगी ने सदन में कार्यवाही के दौरान प्रयागराज शूटआउट, मायावती के साथ हुए गेस्ट हाउस कांड, माफिया यहां तक की मुलायम सिंह यादव को लेकर भी बयान बाजी की। योगी की भड़काऊ बयान बाजी से पूरे सदन में आज हंगामा हो गया। वहीं इन मुद्दो को लेकर सीएम योगी और अखिलेश के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।

माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे- योगी

शनिवार को यूपी विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाजवादी पार्टी पर गरजते हुए नजर आए। दरअसल, योगी ने आज सदन में प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके गनर की गोली मारकर हत्या को लेकर मुद्दा उठाया। इस पर गुस्से में आग बबूला हुए सीएम ने समाजवादी पार्टी को मुखिया करार कर दिया। सीएम ने कहा कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पेशेवर माफियाओं और अपराधियों का सरपरस्त हैं। इनके रग-रग में अपराध भरा हुआ है। पूरा प्रदेश इस बात को अच्छे से जानता है। इतना ही नहीं योगी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उस माफिया को आपने विधायक बनाया है और बाद में सांसद बनाया। लेकिन माफिया किसी भी पार्टी का हो, हमारी सरकार उसकी कमर तोड़ने का काम करेगी। योगी के बयान को लेकर भाजपा विधायकों ने जमकर हूटिंग कर दी और सदन में खूब ठहाके लगाए गए। योगी इसके बाद भी नहीं रुके सीएम ने आज सदन में सपा की धज्जियां उड़ा दी। ये कहना कोई गलत नहीं होगा की आज योगी आदित्यनाथ पूरे रंग में नजर आए। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि अतीक अहमद के खिलाफ जिस परिवार ने मुकदमा दर्ज कराया है, वह अतीक अहमद समाजवादी पार्टी से पोषित है। आपने पहले अपराधियों को माला पहनाई और अब सदन में दोषारोपण कर रहे हैं।

जो अपने बाप का भी सम्मान नहीं कर पाए उसे शर्म आनी चाहिए – योगी

बीते दिनों अखिलेश यादव की ओर से लगाए गए आरोपों पर जवाब देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ पूरे रंग में नजर आए। योगी ने सदन में प्रयागराज शूटआउट मामले पर बयान देते हुए मुलायम सिंह के बयान ‘लड़कों से गलती हो जाती है’ वाली बात पर भी जिक्र कर दिया, तो बीच में टोकते हुए अखिलेश ने रेप के आरोपी चिन्मयानंद को लेकर योगी से सीधा सवाल पूछा। जिस पर गुस्से में भड़के योगी अखिलेश को देखते हुए बोले, ‘शर्म तुम्हें करनी चाहिए, जो अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाए’ इस बयान पर सदन का माहौल गरम हो गया। जिस पर स्पीकर ने दोनों पक्षों को शांत कराया।

मायावती गेस्ट हाउस को पर सीधी बात

आज सदन मे योगी ने मुलायम सिंह यादव के राज में मायावती के साथ हुए गेस्ट हाउस कांड का भी जिक्र किया। इस मुद्दे को लेकर सीएम और विपक्ष के नेता अखिलेश में तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। योगी ने कहा कि, जब सालों पहले गेस्ट हाउस कांड में घटना घटी थी, तब भी इनका आचरण सामने आया था। दरअसल, इस मामले को लेकर मुलायम सिंह ने कहा था कि ‘लड़के हैं, गलती कर देते हैं’ जिस बात पर योगी ने निशाने साधते हुए कहा कि, ये लोग लोकतंत्र की बात करते हैं, ये आश्चर्यजनक स्थिति हैं।

 

- Advertisment -
Most Popular