Kangana Ranaut: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिए बीता साल बेहद ही खराब रहा था। साल 2022 में एक्टर एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाए। हालांकि साल 2023 में अपनी फिल्म ‘सेल्फी’ (Selfiee) से वो इस साल की अच्छी शुरुआत करना चाहते थे, लेकिन उनकी इस फिल्म का भी वही हाल रहा। दरअसल, एक्टर की फिल्म पहले दिन 10 लाख तक की कमाई का भी आकड़ां पार नहीं कर पाई। फिल्म की रिलीज से पहले अक्षय और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने जमकर प्रमोशन किया था, लेकिन इसके बावजूद भी सेल्फी का ओपनिंग डे कलेक्शन काफी ठंडा रहा। ऐसे में बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर करण जौहर (Karan Johar) पर निशाना साधते हुए उन्हें खरी-खोटी सुना डाली।
कंगना ने ‘सेल्फी’ के फ्लॉप होने पर दी प्रतिक्रिया
कंगना ने अपनी फिल्म ‘धाकड़’ की तुलना ‘सेल्फी’ से करते हुए अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर लिखा, ‘करण जौहर की फिल्म ‘सेल्फी’ ने पहले दिन मुश्किल से 10 लाख कमाए हैं, मैं एक भी ट्रेडर या मीडियाकर्मी को इसके बारे में बात करते हुए नहीं देखता हूं, जिस तरह से वे मुझे परेशान करते हैं, उनका मजाक उड़ाना या धमकाना तो भूल ही जाइए…।’
दरअसल, सेल्फी की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में किसी आर्टिकल में कंगना की तुलना अक्षय के साथ की गई थी, जिस पर रिएक्ट करते हुए कंगना ने उस आर्टिकल को अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किया है, जिसका टाइटल है- मेल वर्जन ऑफ कंगना। इस बात पर भी कंगना ने प्रतिक्रिया देते हए लिखा, ‘मैं सेल्फी फ्लॉप के बारे में न्यूज ढूंढ रही था तो मैंने पाया कि सभी न्यूज मेरे बारे में हैं … ये भी मेरी ही गलती है,” उन्होंने आगे लिखा, “वाह भाई करण जौहर वाह (बधाई हो)।’
कंगना ने करण जौहर पर कसा तंज
कंगना ने अपनी स्टोरी पर आगे करण जौहर पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘सेल्फी के फेलियर के लिए मुझे और अक्षय सर को ब्लेम करते हुए वे पर आर्टिकल भरे हुए हैं, कहीं भी करण जौहर का नाम बिल्कुल भी मेंशन नहीं है। इस तरह से माफिया न्यूज को मेन्यू प्लेट करते हैं और अपने नरेटिव को सूट करने वाले परसेप्शन ब्लिड करते हैं।‘
आपको बता दें कि सेल्फी एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार के साथ इमरान हाशमी भी लीड रोल में नजर आए। वहीं फीमेल लीड किरदार की बात करें तो नुसरत भरूचा और डायना पैंटी ने फिल्म में अहम भूमिका निभाई है। इस फिल्म का डायरेक्शन ‘गुड न्यूज’ फेम राज मेहता ने किया है, जबकि फिल्म करण जौहर द्वारा निर्मित है।