Cheek Dimples Causes : लड़को और लड़कियों के लिए गाल पर डिंपल आना खूबसूरती की निशानी होती है। बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण से लेकर एक्ट्रेस आलिया भट्टे के गालों पर डिंपल आते हैं। जो दिखने में बहुत ज्यादा सुंदर लगते है। लेकिन डॉक्टर्स के मुताबिक डिंपल आना एक बीमारी का लक्षण है। आज हम आपको इस आर्टिकल में ये बताएंगे कि विज्ञान के मुताबिक डिंपल (Cheek Dimples Causes) क्यों आते हैं और ये किस बीमारी का लक्षण है।
जानिए डिंपल के पीछे का विज्ञान
- विज्ञान के मुताबिक, जब किसी कारण चेहरे की मांसपेशियां छोटी रह जाती है और जब हम हंसते है तो चेहरा खींचता है जिससे डिंपल (Cheek Dimples Causes) पड़ता है।
- इसके अलावा ये भी कहा जाता है कि जब बच्चा मां के पेट में होता है और किसी कारणवश सबक्यूटेनीयस कनेक्टिव टिशू में थोड़े से भी बदलाव आते है तो डिंपल (Cheek Dimples Causes) पड़ने लगते हैं।
- कई बच्चों के बचपन में तो गालों पर डिंपल पड़ते हैं लेकिन बड़े होते-होते वह गायब हो जाते है। विज्ञान के अनुसार ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बचपन में बच्चों के गलों में बेबी फैट होता है। जो बड़े होते-होते खत्म होने लगता है जिससे डिंपल पड़ने भी बंद हो जाते हैं।
जानिए कहा-कहा पड़ते हैं डिंपल
बता दें कि डिंपल (Cheek Dimples Causes) को औपचारिक रूप से जेलासिन नाम से जाना जाता हैं। जो गाल के अलावा शरीर के बाकी अंगों पर भी पड़ते है। आमतौर पर गालों के अलावा डिंपल ठुड्डी यानि चिन में पड़ते है। ठुड्डी में डिंपल तब आते है जब मां के गर्भ में बच्चे की लेफ्ट और राइट दोनों तरफ की ठुड्डी की हड्डी आपस में जुड़ नहीं पाती है। गलों और ठुड्डी के अलावा डिंपल बट्स के ठीक ऊपर पीठ पर और कंधे पर भी पड़ते हैं।
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।