Monday, December 30, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनVishal Krishna Reddy: बाल-बाल बचे साउथ सुपरस्टार विशाल कृष्णा रेड्डी, शूटिंग के...

Vishal Krishna Reddy: बाल-बाल बचे साउथ सुपरस्टार विशाल कृष्णा रेड्डी, शूटिंग के दौरान हुआ भयानक हादसा

Vishal Krishna Reddy: तमिल सुपरस्टार विशाल कृष्णा रेड्डी (Vishal Krishna Reddy) की फिल्में तो आप सबने देखी ही होंगी। एक्टर अपनी फिल्मों में खतरनाक स्टंट सीन्स परफॉर्म करते नजर आते हैं और दर्शक उन्हें खूब पसंद भी करते हैं। हालांकि हाल ही में उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, उनकी फिल्म शूटिंग के दौरान एक भयानक हादसा हो गया, जिसमें एक्टर मरते-मरते बचे हैं। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर इस हादसे का वीडियो साझा करते हुए दी है। वीडियो को देख उनके फैंस भी काफी चिंतित हो गए हैं।

‘मार्क एंटनी’ की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा

दरअसल, हाल ही में विशाल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है। इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में अपने साथ हुए इस हादसे की जानकारी दी है। एक्टर ने लिखा है, ‘अपने जीवन को खोने से बस कुछ सेकंड और कुछ इंच बच गया, भगवान का शुक्रिया। इस घटना से अबतक हैरान हूं। अब वापस मेरे पैरों पर और शूट करने के लिए लौट आया हूं।‘ दरअसल, अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान बस चंद सेकेंड की दूरी से एक्टर के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया और इसी वजह से विशाल ने भगवान का शुक्रियअदा किया है।

FnZcAvRWIAABtmO

ट्रक हुआ बेकाबू

दरअसल, एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मार्क एंटनी’ (Mark Antony) के लिए एक एक्शन सीन शूट कर रहे थे। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि फिल्म के सभी कास्ट और क्रू अपने काम में व्यस्त हैं। इस सीन की शूटिंग के दौरान एक्टर के पीछे से एक ट्रक का इस्तेमाल होना था, जो दीवार तोड़कर एक्टर के पास आकर रूक जाना था, लेकिन अचानक ही दीवार तोड़ने के बाद ट्रक बेकाबू हो गया और रूकने के बजाए आगे बढ़ता गया। हैरत की बात यह है कि ट्रक के ठीक आगे विशाल जमीन पर लेटे अपना सीन शूट कर रहे थे। ट्रक को बेकाबू होता देख सेट पर भगदड़ मच गई और तभी किसी ने विशाल का हाथ पकड़ कर अपनी और खींच लिया। एक्टर के साथ हादसे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।

- Advertisment -
Most Popular