आखिरकार दिल्ली को मेयर आज मिल ही गया। आम आदमी पार्टी की मेयर उम्मीदवार डॉ. शैली ओबराय ने भाजपा की मेयर पद की उम्मीदवार रेखा गुप्ता को हराकर मेयर पद की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। दिल्ली के सिविक सेंटर में आयोजित चुनाव में आज सुबह 11 बजे शुरू हुआ था जिसके चुनाव परिणाम दोपहर 2 बजे के बाद धोषित किए गए। दिल्ली में मेयर पद के चुनाव इससे पहले तीन बार स्थगित हो चुके थे लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आखिरकार संपन्न हुआ जहां आम आदमी पार्टी को एक और सफलता मिली है। मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी की मेयर उम्मीदवार डॉ. शैली ओबराय को 150 वोट मिले तो वहीं भाजपा की रेखा गुप्ता को 116 वोटों से संतोष करना पड़ा। आम आदमी पार्टी का मेयर दिल्ली में बनने के बाद आम आदमी पार्टी में जश्नन का माहौल है।
आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली की जनता की जीत हुई है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा कि गुंडे हार गए, जनता जीत गई। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की जनता की जीत हुई है। डॉ. शैली ओबराय के दिल्ली का मेयर बनने पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि गुंडे हार गये, जनता जीत गयी। दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और दिल्ली की जनता का तहे दिल से एक बार फिर से आभार।”
वहीं मेयर चुनाव जीतने के बाद डॉ. शैली ओबराय ने सभी का धन्यवाद दिया और कहा कि ” मैं आप सभी को विश्वास दिलाती हूं कि मैं इस सदन को संवैधानिक तरीके से चलाऊंगी। मुझे उम्मीद है कि आप सभी सदन की गरिमा बनाए रखेंगे और इसके सुचारू संचालन में मेरा सहयोग करेंगे। बता दे कि दिल्ली में अब एमसीडी और मेयर पद पर आम आदमी पार्टी का कब्जा हो गय है “।