Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलWPL 2023 का टाइटल स्पॉन्सर घोषित, जय शाह ने दी जानकारी

WPL 2023 का टाइटल स्पॉन्सर घोषित, जय शाह ने दी जानकारी

महिला प्रीमियर लीग के टाइटल स्पॉन्सर घोषित की जा चुकी है। 4 मार्च से शुरू हो रहे इस लीग के लिए टाटा समूह (Tata Group Sponsor) टाइटल स्पॉन्सर होगी। टाटा समूह पहले से ही आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर है। दरअसल, बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने एक ट्वीट के जरिए इस बात का एलान किया। बीसीसीआई ने विमेंस आईपीएल के पहले संस्करण के लिए शेड्यूल का ऐलान पहले ही कर दिया था। मैच की शुरुआत 4 मार्च से होगी, सबसे पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा।

पहले सीजन में कुल 5 टीमें 22 मुकाबले खेलेंगी, जिसमें से सभी मैच मुंबई के दो स्टेडियम डीवाई पाटिल और ब्रेबॉर्न में खेले जाएंगे। अब ऐसे में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी भी बीसीसीआई ने टाटा को सौंपी है।

WPL 2023 full schedule: Mumbai Indians vs Gujarat Giants in opener at DY Patil, final on

जय शाह ने ट्विटर पर दी जानकारी

जय शाह (Jay Shah) ने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए बताया कि मुझे टाटा समूह को पहले विमेंस प्रीमियर लीग सीजन के टाइटल स्पॉन्सर के रूप में घोषित करते हुए काफी खुशी हो रही है। मुझे उनका साथ मिला है और मुझे विश्वास है कि हम महिला क्रिकेट को अगले स्तर पर ले जा सकते हैं।

नीलामी  में खर्च हुए 59.50 करोड़ रुपये

हाल ही में महिला आईपीएल के लिए ऐतिहासिक नीलामी की गई थी जहां सभी फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों पर खूब पैसे लुटाए। सभी 5 फ्रेंचाइजियों ने अपने स्क्वॉड पूरे किए और कुल 87 खिलाड़ियों को खरीदा गया है। उनमें से 57 भारतीय जबकि 30 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे में कुल 59.50 करोड़ रुपये खिलाड़ियों पर खर्च किए गए हैं।

Jay Shah on Twitter: "The first-ever auction for #WPL took place successfully today. The energy and enthusiasm from the players and the teams were electrifying. This marks another significant step in the

वायाकॉम-18 के पास मीडिया राइट्स

हाल ही में फ्रेंचाइजी के लिए ऑक्शन संपन्न हुआ जहां कई कंपनियों ने अपने दांव पेश किए। इस ऑक्शन के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)  ने 4666.99 करोड़ रूपये की कमाई की। पिछली बार पुरुष आईपीएल टीम को खरीदने में विफल रहने के बाद अडानी समूह ने आखिरकार 1,289 करोड़ रुपये की उच्चतम बोली के साथ भारतीय क्रिकेट में प्रवेश किया है।

इससे पहले वायाकॉम-18 ने पुरुष के साथ-साथ महिला आईपीएल के भी डिजिटल राइट्स खरीदे थे। वायाकॉम-18 ने 23, 758 करोड़ रुपये में पुरुष आईपीएल के डिजिटल राइट्स पर कब्जा किया था।

 

- Advertisment -
Most Popular