Sonu Nigam Selfie Scuffle: इसी सोमवार को मुंबई के चेंबूर इलाके में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सोनू निगम (Sonu Nigam) और उनकी टीम पर हमला हुआ था। दरअसल, कुछ लोगों ने जबरन सेल्फी लेने के चक्कर में सिंगर और उनकी टीम के साथ हाथापाई की थी। इस दौरान सिंगर के दोस्त और बॉडीगार्ड को सीढ़ियों से धक्का दे दिया गया था, जिसमें उन्हें काफी चोटें आई थी। इसके बाद से ही कई फिल्म स्टार्स इस मामले की निंदा कर रहे है। इसी कड़ी में बीते दिन इंडियन सिंगर्स राइट्स एसोसिएशन ने भी एक लेटर लिखते हुए इस घटना पर दुख जताया था। वहीं अब मशहूर सिंगर शान (Singer Shaan) ने भी सोनू निगम के साथ हुए इस बदसलूकी पर रिएक्ट किया है और साथ ही सिंगर की सेफ्टी और सिक्योरिटी पर भी सवाल किया है।
ISRA ने शेयर किया प्रेस रिलीज
दरअसल, सोनू निगम के साथ ये हादसा होने का बाद इंडियन सिंगर्स राइट्स असोसिएशन ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए इस हादसे की निंदा की है। आईएसआरए ने प्रेस रिलीज में लिखा, ‘कल रात चेंबूर में हुए एक कार्यक्रम के दौरान सोनू निगम पर हुए हमले का हमें बेहद दुख है। यह शर्म की बात है कि एक कलाकार के साथ मारपीट की गई है। इस घटना के बाद देश के तमाम सिंगर सदमे में हैं और चिंतित हैं। इसलिए हम महाराष्ट्र सरकार और कानून प्रवर्तन एजेंसियों से हस्तक्षेप की मांग करते हैं, ताकि यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जा सके कि किसी भी गायक/कलाकार के साथ ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।‘
शान ने सोनू निगम पर हुए हमले पर की कड़ी निंदा
मशहूर सिंगर शान ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंडियन सिंगर्स राइट्स असोसिएशन के इस पत्र को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इस घटना को देखकर मुझे बहुत दुख हुआ है, वो भी मुंबई जैसे शहर में ऐसी घटना का होना…? जो शहर अपनी कानून व्यवस्था और सुरक्षा के लिए जाना जाता है। एक शख्स ने ऐसी हरकत की है, जो कि बिल्कुल भी बर्दाश्त के लायक नहीं है। मेरी प्रशासन ये यह अपील है कि इस तरह के दुर्व्यवहार और हिंसा के खिलाफ आपको सख्त एक्शन लेना चाहिए।‘
https://twitter.com/Indian16079570/status/1627728110098714627?s=20
क्या है पूरा मामला?
20 फरवरी की रात सोनू निगम मुंबई में अपनी टीम के साथ लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे। इस दौरान वहां के विधायक का बेटा स्टेज पर चढ़ गया और सिंगर की मैनेजर सायरा के साथ बदसलूकी करने की कोशिश की। इसके बाद सोनू निगम की टीम ने इस चीज का विरोध किया और वे सभी स्टेज से उतर के जाने लगे, तभी विधायक के बेटे ने पहले सिंगर के बॉडीगार्ड को धक्का दिया और इसके बाद सोनू निगम को भी धक्का दे दिया। इस हाथापाई में सिंगर के साथ उनके बॉडीगार्ड को भी चोटें आई हैं। फिलहाल सिंगर के बॉडीगार्ड रब्बानी अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। वहीं हादसे के बाद पुलिस जांच में जुट गई है और सोनू निगम की शिकायत के आधार पर विधायक के बेटे के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341 और धारा 337 के तहत केस भी दर्ज कर लिया गया है।