पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी बाबर आजम अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वो एक अच्छे बल्लेबाज हैं और मैच में उनके बल्ले से काफी रन भी बनते हैं। लेकिन बाबर मीडिया के सवालों का जवाब ठीक से नहीं दे पाते हैं। उनकी कम्यूनिकेशन शैली खासकर इंग्लिश भाषा में उतनी अच्छी नहीं है। इसी को लेकर दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बाबर आजम की जमकर फटकार लगाई है। दरअसल, अख्तर ने कहा कि बाबर आजम बड़ा ब्रांड नहीं हैं क्योंकि वो इंग्लिश नहीं बोल पाते हैं।
मीडिया को संभालना अलग बात
एक स्थानीय पाकिस्तानी चैनल से बातचीत करते हुए 47 साल के शोएब अख्तर ने कई बातें कही है जो बाबर आजम और उनके फैंस को बुरा लग सकता है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेलना एक बात है और मीडिया को संभालना अलग बात है। अगर बाबर आजम बोल नहीं पाएगा तो खुद को एक्सप्रेस (अभिव्यक्त) नहीं कर पाएगा।
फिलहाल बाबर बड़ा ब्रांड नहीं
बातचीत करते हुए अख्तर ने कहा-
अभी आप देख लें। कोई कैरेक्टर नहीं है टीम में। ना कोई बात करने का तरीका। जब वो प्रेजेंटेशन में आते हैं तो कितना बुरा लगता है। कितना मुश्किल है इंग्लिश सीखना और बात करना? क्रिकेट एक बात है और मीडिया को संभालना अलग बात है। अगर आप बोल नहीं सकते, तो माफ कीजिएगा, लेकिन आप खुद को टीवी पर कभी एक्सप्रेस नहीं कर पाएंगे।
अख्तर ने आगे कहा-
मैं खुलकर कहना चाहूंगा कि बाबर आजम को पाकिस्तान में सबसे बड़ा ब्रांड होना चाहिए, लेकिन वो क्यों नहीं बन पा रहे हैं? क्योंकि वो इंग्लिश नहीं बोल सकते हैं।’ अख्तर के मुताबिक विज्ञापन जगत में मौजूदा क्रिकेटर्स पर उनके साथ पूर्व दिग्गजों वसीम अकरम और शाहिद अफरीदी को उनकी कम्यूनिकेशन शैली के कारण तरजीह मिल रही है।
ये पहला मौका नहीं
आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब बाबर आजम को अपनी इंग्लिश के कारण आलोचना का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले 2020 में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बाबर आजम बुरे फंसे थे जिसके बाद उन्होंने जवाब दिया था कि वो अपनी कम्यूनिकेशन शैली को सुधारने पर काम कर रहे हैं।