IPL में खेलने का मौका न मिलने की वजह से कई पाकिस्तान खिलाड़ियों का दर्द कहीं-न-कहीं झलक आता है। आए दिन कोई न कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने पर लगे प्रतिबंध को लेकर अपनी भड़ास निकालते दिख जाते हैं। सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर ऐसे कमेंट्स खिलाड़ियों के द्वारा देखे जा सकता हैं। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अनुचित टिप्पणियां करने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की क्लास लगाई है और कई बड़ी बातें कही है।
उनका मानना है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी ऐसा सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए करते हैं। पाकिस्तानी प्लेयर फॉलोअर हासिल करने के लिए ये सब करते हैं। उन्हें केवल लाइमलाइट में रहना पसंद है। भारत को इन क्रिकेटर्स के बयानों को नजरअंदाज करना चाहिए।
भारतीय खिलाड़ियों के प्रति उनका रवैया थोड़ा गुस्से वाला है- सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर ने अपने बयान में कई कड़वी बातें कही। उन्होंने कहा, “खिलाड़ियों के बीच हमेशा झगड़ा चलता रहेगा। लेकिन गुस्सा और कई बार जुबानी अश्लील बातें बोलना अब पुरानी बातें हो गई हैं। आज अगर कोई इस तरह की समस्या होती है तो यह आमतौर पर उन खिलाड़ियों के बीच होती है जो आईपीएल नहीं खेलते हैं।
इसी वजह से जब वह भारत के खिलाफ खेलते हैं तो भारतीय खिलाड़ियों के प्रति उनका रवैया थोड़ा गुस्से वाला होता है। इनमें से कुछ को लगता है कि उनकी उपलब्धियां ऐसी हैं कि उन्हें भारतीय खिलाड़ियों से ज्यादा मिलना चाहिए जिन्हें आईपीएल के जरिए करोड़ों की कमाई होती है।”
31 मार्च से IPL 2023 की शुरुआत
आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। हाल ही में बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 के लिए शेड्यूल जारी किया था जहां पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जाइंट्स के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।