राजधानी दिल्ली में पानी को लेकर आने वाले दिनों में समस्या का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, दिल्ली जल बोर्ड ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि, भूमिगत जलाशय एवं बूस्टर पम्पिंग स्टेशन के फ्लशिंग के वार्षिक कार्यक्रम के कारण निम्न क्षेत्रों में दिनांक 22 और 23 को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने बताया है कि 22 और 23 फरवरी को दिल्ली के मादीपुर, पंजाबी बाग, पश्चिम विहार, 748 शिवाजी एनक्लेव, अशोक विहार में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी।
दिल्ली में पानी की किल्लत
दिल्ली जल बोर्ड ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि 22 और 23 फरवरी को दिल्ली के मादीपुर, पंजाबी बाग, पश्चिम विहार , 748 शिवाजी एनक्लेव, अशोक विहार में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। दरअसल यह कोई पहली बार नहीं है जब दिल्ली वासियों को पानी की समस्या का सामना करना पड़े। यहां अक्सर पानी की किल्लत देखने को मिलती है। हालांकि दिल्ली जल बोर्ड पहले ही इसके लिए अलर्ट जारी कर देता है। ताकि लोग पानी स्टोर कर लें और उन्हें ज्यादा परेशानी का सामना ना करना पड़े।
क्या है पानी की किल्लत का कारण
दिल्ली जल बोर्ड के ट्वीट के मुताबिक, अंडरग्राउंड रिजर्वायर और बूस्टर पंपिंग स्टेशन (Booster Pumping Station) की सफाई होगी। इसके अलावा कुछ इलाके और है जिनमें 22 और 23 फरवरी को पानी की सप्लाई प्रभावित रह सकती है हालांकि बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर टैंकर मुहैया करवाया जाएगा।
इससे पहले यानी 17 और 18 फरवरी को अंडरग्राउंड रिजर्वायर और बूस्टर पंपिंग स्टेशन की सफाई की गई थी जिसके कारण बाबा फरीद पुरी ईस्ट पटेल नगर, पश्चिमी पटेल नगर, और कुछ अन्य इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित हुई थी। हालांकि उस समय भी लोगों को टैंकर मुहैया करवाए गए थे।