Bathua Leaves Side Effects : आमतौर पर हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन सेहत के लिए अच्छा होता है। लेकिन कई ऐसी हरी सब्जियां भी होती है जिनके अधिक सेवन से शरीर को फायदा पहुंचने की जगह नुकसान पहुंचता है। इसी में से एक है बथुआ साग (Bathua Leaves Side Effects)। वैसे तो बथुए में औषधीय गुणों की भरपूर मात्रा होती है लेकिन कई बार ये तत्व ही सेहत के लिए हानिकारक बन जाते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में बथुए (Bathua Leaves Side Effects) के अधिक सेवन से होने वाले नुकसान के बारें में विस्तार से बताएंगे।
बथुआ खाने के साइड इफेक्ट्स
- बथुए (Bathua Leaves Side Effects) में प्रजनन विरोधी गुणों की भरपूर मात्रा होती है जिसके अधिक सेवन से प्रजनन क्षमता पर असर पड़ता है। साथ ही प्रजनन क्षमता भी प्रभावित होती हैं।
- बथुआ में ऑक्जेलिक एसिड होता है जिसके अधिक सेवन से पेट में दर्द, कब्ज और डायरिया की समस्या होने लगती है।
- बथुए में ऑक्सीलिक एसिड की भरपूर मात्रा होती है जिसके अधिक सेवन से शरीर में कैल्शियम की मात्रा कम होने लगती है। इसलिए कभी भी इसे (Bathua Leaves Side Effects) ज्यादा मात्रा में नहीं खाना चाहिए।
- प्रेगनेंट महिलाओं को भी बथुआ खाने से बचना चाहिए। इसके अधिक सेवन से गर्भपात होने का खतरा बढ़ जाता हैं। इसलिए गर्भावस्था के दौरान डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका (Bathua Leaves Side Effects) सेवन करना चाहिए।
- जिन लोगों की स्किन संवेदनशील होती है। उन्हें भी बथुए के सेवन से बचना चाहिए। कई बार कुछ लोगों को बथुए (Bathua Leaves Side Effects) के अधिक सेवन से एलर्जी की समस्या होने लगती है।
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।