बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पराजित किया। इस श्रृंखला में भारतीय टीम 2-0 से आगे है। WTC के लिहाज से ये जीत भारत के लिए काफी अहम है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को एक और मुकाबले जीतने होंगे। इस जीत के बाद भारतीय टीम प्रधानमंत्री संग्रहालय पहुंची। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ भी टीम के साथ दिखाई दिए। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर फोटो के साथ-साथ वीडियो भी शेयर किया है।
A trip to cherish! #TeamIndia visited the captivating @PMSangrahalaya, a unique museum dedicated to the Prime Ministers of India, illustrating the journey of India after Independence. @PMOIndia
Stay tuned for the video🎥. pic.twitter.com/NsUT2wWseW
— BCCI (@BCCI) February 19, 2023
306 करोड़ की लागत से बना प्रधानमंत्री संग्रहालय
प्रधानमंत्री संग्रहालय दिल्ली के तीन मूर्ति मार्ग पर स्थित है। यह 306 करोड़ की लागत से बना है। वीडियो शेयर करते हुए BCCI ने कैप्शन में लिखा- ‘एक ऐसी ट्रिप जो हमेशा यादों में रहेगी। टीम इंडिया ने मनोरम प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा किया, जो भारत के प्रधानमंत्रियों को समर्पित एक अद्वितीय संग्रहालय है। यह स्वतंत्रता के बाद भारत की यात्रा को दर्शाता है।’
यह संग्रहालय देश के प्रधानमंत्रियों के नाम है। यह संग्रहालय नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (एनएमएमएल) का हिस्सा है। पहले इसे नेहरू म्यूजियम के नाम से जाना जाता था, बाद में इसका नाम प्रधानमंत्री संग्रहालय कर दिया गया। संग्रहालय में अब तक बने देश के 15 प्रधानमंत्रियों के बारे में जानकारियां मौजूद हैं।
A walk through the corridors of history!
Exploring the rich legacy of India’s Prime Ministers, who rebuilt the nation post Independence. #TeamIndia had an immersive experience at the fascinating @PMSangrahalaya, which celebrates and showcases the journey of India. @PMOIndia pic.twitter.com/bcFICzXQOJ
— BCCI (@BCCI) February 19, 2023
भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की बनाई बढ़त
डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में महज 113 रन भी बना पाई। जडेजा के 7 विकेट और अश्विन के 3 विकेट के बदौलत भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को कम रन पर रोकने में कामयाब रही। लक्ष्य का पीछा करते हुए ‘मेन इन ब्लू’ टीम ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत दर्ज की। दो टेस्ट मैचों में लगातार जीत के कारण भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।