Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs AUS: अगले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का...

IND vs AUS: अगले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का एलान, KL Rahul पर BCCI ने फिर जताया भरोसा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो टेस्ट मैच और तीन वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान कर दिया है। रोहित शर्मा दोनों टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। गौरतलब है कि टेस्ट स्क्वॉड में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल को बरकरार रखा गया है। केएल के फॉर्म को लेकर कहासुनी के बीच BCCI ने एक बार फिर भरोसा जताया है।

भारत बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है।

India vs Australia, 2nd Test Day 3 Highlights: Ravindra Jadeja Stars As India Beat Australia By 6 Wickets, Take 2-0 Lead | Cricket News

टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम  2-0 से आगे

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में बदलाव नहीं है लेकिन वनडे सीरीज की बात करें तो इसमें हार्दिक पंड्या की वापसी हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ही कप्तानी करेगें। रोहित पहले वनडे मैच के लिए अनुपलब्ध रहेंगे। इस मैच में हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी करेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। जिसकी शुरुआत 17 मार्च से मुंबई में होगी।

  • 1 वनडे मैच- 17 मार्च, मुंबई
  • 2 वनडे मैच- 19 मार्च, विशाखापत्तनम
  • 3 वनडे मैच- 22 मार्च, चेन्नई

ऑस्ट्रेलिया के आखिरी दो टेस्ट के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।

- Advertisment -
Most Popular