Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनSS Rajamouli: भाजपा वाला कहे जाने पर भड़के राजामौली, कहा- ‘लोग खुद...

SS Rajamouli: भाजपा वाला कहे जाने पर भड़के राजामौली, कहा- ‘लोग खुद तय कर सकते हैं…’

SS Rajamouli: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे कामयाब डायरेक्टर में से एक हैं। निर्देशक ने अपने पूरे करियर में आजतक एक भी फ्लॉप फिल्में नहीं दी हैं। इसी के साथ उनके नाम ‘बाहुबली’ (Bahubali) और ‘आरआरआर’ (RRR) जैसी फिल्में भी हैं, जिन्होंने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में हमारे देश का नाम रोशन कर दिया। राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म आरआरआर का डंका तो अबतक विदेशों में बज रहा है। फिल्म ने कई इंटरनेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर लिए है और अब आरआरआर ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हो चुकी है। हालांकि फिल्म की सफलता को लेकर तारीफ के साथ राजामौली पर कई आरोप भी लगे और उन्हें कई आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। दरअसल, फिल्म की अपार सफलता के बावजूद कुछ नेटिजन्स ने फिल्म पर राजनीतिक एजेंडे पर बने होने का भी आरोप लगाया था। यही नहीं राजामौली पर भाजपा के एजेंडे का समर्थन करने तक का आरोप लगाया गया था, लेकिन अब उन्होंने इस बात पर चुप्पी तोड़ते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

323844854 1386734978736207 2075769242930621025 n

भाजपा वाले आरोप पर फूटा राजामौली का गुस्सा

आपको बता दें कि राजामौली द्वारा बनाई गई फिल्मों की अपार सफलता पर नेटिजंस ने आरोप लगाते हुए उनकी फिल्मों को भाजपा के एजेंडे का समर्थन करने वाली फिल्में होने का आरोप लगाया था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भाजपा का समर्थन करने वाले आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए राजामौली ने कहा कि, ‘सबसे पहले, हर कोई जानता है कि बाहुबली फिल्में काल्पनिक हैं, इसलिए मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है कि क्या इन ऐतिहासिक चरित्रों को पेश करने के पीछे भाजपा का कोई एजेंडा है या नहीं।’

243725910 172168834981658 7433203435271823081 n

राजामौली ने नेटिजंस को दिया करारा जवाब

अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ के बारे में बात करते हुए राजामौली ने कहा कि, ‘यह एक डॉक्यूमेंट्री नहीं है। यह एक ऐतिहासिक सीख देने वाली फिल्म नहीं है। यह किन्हीं दो लोगों पर बनी  एक काल्पनिक कहानी है और ऐसी फिल्में पुराने समय में कई बार बनाई जा चुकी हैं। हमने अभी माया बाजार के बारे में भी बात की है – अगर आरआरआर एक इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने वाली फिल्म है, तो ऐतिहासिक एपिक फिल्म माया बाजार भी वही है।’

31702801 1150184345124291 8696688078611283968 n 1

आरोप लगाने वालों पर राजामौली का पलटवार

इंटरव्यू के दौरान अपने ऊपर लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए राजामौली ने कहा कि,  ‘मेरे ऊपर भाजपा या भाजपा के एजेंडे लगे आरोप लगाने वाले उन लोगों को मैं एक और बात बताना चाहता हूं, जब हमने पहली बार भीम के शुरुआती कैरेक्टर को डिजाइन करना शुरू किया था, तब  मैंने उसे मुस्लिम के रूप में दिखाया। उसके बाद, एक भाजपा नेता ने आरआरआर दिखाने वाले सिनेमाघरों को जलाने की धमकी दी, और कहा कि अगर हमने टोपी नहीं हटाई तो वह मुझे सड़क पर मारेंगे। इसलिए लोग खुद तय कर सकते हैं कि मैं भाजपा वाला हूं या नहीं।’ वहीं आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘मैं उग्रवाद से नफरत करता हूं, चाहे वह भाजपा हो, मुस्लिम लीग हो या जो भी हो। मैं समाज के किसी भी वर्ग में अतिवादी लोगों से नफरत करता हूं। यह सबसे अच्छा एक्सप्लेनेशन है जो मैं अपने बारे में दे सकता हूं।’

- Advertisment -
Most Popular