Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनTMKOC: नए टप्पू की एंट्री पर भड़के फैंस, मेकर्स को दे डाली...

TMKOC: नए टप्पू की एंट्री पर भड़के फैंस, मेकर्स को दे डाली सलाह

TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टीवी के सबसे पसंदीदा शोज में से एक है। दर्शक हमेशा से ही शो के हर एक किरदार को काफी पसंद करते आए हैं। यहां तक की टीआरपी लिस्ट में भी हमेशा ये शो टॉप पर बरकरार रहा है, लेकिन बीते समय से शो पर मुश्किलों के बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल, एक के बाद एक शो के सभी महत्वपूर्ण किरदार इस शो को अलविदा कह रहे हैं। कुछ समय पहले ही तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा ने शो को अलविदा कह दिया था, जिसपर फैंस ने काफी नाराजगी जाहिर की थी। वहीं अब हाल ही में एक बार फिर शो के टप्पू यानी राज उनादकंट (Raj Anadkat) ने भी शो को अलविदा कह दिया और अब उनकी जगह एक नए टप्पू ने एंट्री ली है, लेकिन ये लेकर तीसरी बार टप्पू का किरदार बदल चुका है और अब फैंस शो में नए टप्पू की एंट्री से भड़क गए हैं और मेकर्स को ये बड़ी सलाह दे दी है।

Capture 18

शो में हुई नए टप्पू की एंट्री

दरअसल, शो में जेठालाल के बेटे और टप्पू सेना के लीडर का किरदार निभाने वाले राज उनादकंट यानी टप्पू ने बीते साल दिसंबर में ही शो को अलविदा कह दिया था और उन्हें रिप्लेस करके मेकर्स ने शो में एक नए टप्पू की एंट्री करवाई है। दरअसल, इस बार टप्पू के किरदार में नीतीश भलूनी नजर आने वाले हैं। इस बात की जानकारी दिलीप जोशी यानी जेठालाल ने खुद मीडिया के सामने एक इंटरव्यू में दी है। दिलीप जोशी ने इंटरव्यू में कहा कि, ‘हमारे लिए तो यही टप्पू है, नए अभिनेता आए हैं, उस चरित्र को निभाने के लिए। मैं तो बस इतना ही कहूंगा कि शुभकामनाएं’। हालांकि लगता है कि टप्पू के किरदार में बार-बार फेरबदल से दर्शक भी उब गए है और भड़क कर उन्होंने शो के मेकर्स को एक बड़ी सलाह दे डाली है।

329034962 944054516970444 8596291259983778428 n

मेकर्स पर भड़के यूजर्स

शो के किरदारों के द्वारा अलविदा कहे जाने को लेकर अब दर्शकों ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। दरअसल, लोगों का गुस्सा शो के नए टप्पू पर निकला है। फैंस ने सोशल मीडिया पर टप्पू के एंट्री वाले वीडियो पर कमेंट करते हुए अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी है। जहां एक यूजर ने लिखा, ‘कैरेक्टर इतने बदल रहे हो यार, शो ही बदल लो।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘कॉमेडी शो है भाई कोई सरकारी नौकरी नहीं जो घिसते ही जा रहे हो’। ‘कॉमेडी शो है भाई कोई सरकारी नौकरी नहीं जो घिसते ही जा रहे हो’। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पहले दयाबेन को लेकर आओ तब ही शो देखूंगा’।

- Advertisment -
Most Popular