Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेलचेतेश्वर पुजारा को मिला 'गार्ड ऑफ ऑनर', 100वें टेस्ट के लिए कोच...

चेतेश्वर पुजारा को मिला ‘गार्ड ऑफ ऑनर’, 100वें टेस्ट के लिए कोच ने दी बधाई

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज (17 फरवरी) को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ये मैच भारतीय क्रिकेट टीम के धांसू बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के लिए काफी यादगार रहने वाला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये टेस्ट मैच पुजारा के लिए उनके टेस्ट करियर में 100वां मैच होगा। इस मैच में सबकी निगाहें पुजारा पर रहने वाली है। इस मैच में पुजारा के पास इतिहास रचने का मौका है। पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से शिकस्त दी थी।

Cheteshwar Pujara on his 90 vs Bangladesh in the first innings of the first Test

पुजारा को मिला ‘गार्ड ऑफ ऑनर’

मैच शुरू होने से पहले चेतेश्‍वर पुजारा को काफी सम्मान मिला। भारतीय टीम ने पुजारा के 100वें टेस्‍ट को बेहद खास बनाया। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने मैदान पर जाने से पहले पुजारा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। मैच से पहले प्रेजेंटेशन सेरेमनी में महान बल्‍लेबाज सुनील गावस्‍कर ने 100वें टेस्‍ट की कैप भेंट की। गावस्‍कर ने पुजारा का सेंचुरी क्‍लब में स्‍वागत किया। इस दौरान पुजारा का परिवार स्‍टेडियम में मौजूद था।

टेस्ट क्रिकेट है टेंपरामेंट की परीक्षा

पुजारा ने कहा, धन्‍यवाद सनी भाई, आपसे यह भेंट पाकर सम्‍मानित महसूस कर रहा हूं। आप जैसे दिग्‍गजों ने मुझे प्रेरणा दी। युवा उम्र में मैंने हमेशा भारत के लिए खेलने का सपना देखा, लेकिन कभी नहीं सोचा था कि भारत के लिए 100 टेस्‍ट खेल पाऊंगा। मेरा मानना है कि टेस्‍ट क्रिकेट खेल का असली प्रारूप है और यह आपके टेंपरामेंट की परीक्षा लेता है।’

उन्‍होंने आगे कहा, ‘जिंदगी और टेस्‍ट क्रिकेट में कई समानताएं हैं। अगर आप खराब समय में लड़ाई कर सकते हैं तो हमेशा शीर्ष पर पहुंचेंगे। मैं गर्व महसूस कर रहा हूं और सभी युवाओं को कहना चाहता हूं कि मैं आपको कड़ी मेहनत और भारत के लिए खेलने के लिए प्रयासरत रहने को प्रोत्‍साहित करूंगा। मेरे परिवार, दोस्‍तों और सभी के समर्थन के लिए शुक्रिया। बीसीसीआई, मीडिया, मेरे टीम के साथी और सपोर्ट स्‍टाफ को शुक्रिया।

- Advertisment -
Most Popular