राजस्थान के सीकर जिले में कल रात भीषण सड़क हादसे में दो लोगों ने अपनी जान गवा दी। जबकि तीन अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक बारात से भरी एक बस और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर होने से हादसा हो गया। इस घटना ने पूरे इलाके में अफरातफरी और हड़कंप मचा दिया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवो को अपने कब्जे में ले लिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। बताया जा रहा है कि एक घायल की हालत नाजुक है जिसे डॉक्टर ने जयपुर रेफर कर दिया है।
भीषण सड़क हादसे में दो की मौत
जानकारी के मुताबिक, हादसा राजस्थान के सीकर जिले के दादिया थाना इलाके में बुधवार देर रात हुआ। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए। पुलिस के मुताबिक, बस में सवार सभी लोग झुंझुनूं के नवलगढ़ इलाके के झाझड़ से आए थे। बारातियों से भरी यह बस देर रात पिपराली से वापस जा रही थी। इसी दौरान रघुनाथगढ़ में सामने से आ रहे ट्रक के साथ बस की टक्कर हो गई। हादसे में रामेश्वर (65) निवासी झाझड़, जिला झुंझुनूं और 12 वर्षीय किशोर लोकेश की मौत हो गई। इसके अलावा तीन लोग घायल हुए।
एक ही परिवार के थे मृतक
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवो को अपने कब्जे में कर लिया है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, डिपर लाइट यूज नहीं करने और संकरी रोड होने के चलते हादसा हुआ है। पुलिस ने आगे बताया कि जिन दो लोगों को की मौत हुई वह एक ही परिवार के हैं।