Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलICC से भारी चूक या जानबूझकर लिया पंगा, जानिए यहां

ICC से भारी चूक या जानबूझकर लिया पंगा, जानिए यहां

क्रिकेट की सर्वोच्‍च संस्‍था यानी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से बुधवार को एक बड़ी गलती हुई है। 15 फरवरी को आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम को पहला स्थान करार दिया गया। ‘मेन इन ब्लू’ टीम पहले से ही टी20 और वनडे प्रारूप में पहले पायदान पर थी। ऐसे में रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम पहली बार क्रिकेट के इतिहास में एकसाथ क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टॉप रही। लेकिन ये आईसीसी से बड़ी चूक थी। जी हां, कुछ समय के बाद आईसीसी ने अपनी गलती सुधारते हुए भारतीय टीम को फिर से टेस्ट रैंकिंग में नंबर 2 पर भेज दिया।

बीसीसीआई अधिकारी को भी चौंकाया

मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया नंबर एक टीम बनी हुई है। रैंकिंग में हुए इस बदलाव को भारत के फैंस बड़ा फेरबदल बता रहे हैं। फैंस के साथ-साथ बीसीसीआई के अधिकारी भी नाखुश हैं। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘या तो आईसीसी ने भारी चूक की है या फिर उन्‍होंने गलती की है और दोनों में हैरानी नहीं है।’

ICC ने सुधारी अपनी गलती

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मैच से फायदा जरूर हुआ है लेकिन उतना नहीं जिससे पहले स्थान पर आ सके। भारतीय टीम को और मैच जीतना होगा। बुधवार की दोपहर जारी हुई रैंकिंग के मुताबिक भारतीय टीम 115 रेटिंग प्‍वाइंट के साथ शीर्ष स्‍थान पर थी। ऑस्‍ट्रेलिया (111), इंग्‍लैंड (106), न्‍यूजीलैंड (100) और दक्षिण अफ्रीका (85) क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्‍थान पर जमे हुए हैं। आईसीसी ने जो सुधार करने के बाद रैंकिंग जारी की, उसमें भारत के 115 रेटिंग प्‍वाइंट ही हैं, लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया 126 अंकों के साथ शीर्ष स्‍थान पर काबिज हैं।

फिलहाल भारतीय टीम चार मैचों की बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 1-0 की बढ़त पर है। अगर भारतीय टीम अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखेगी तो निश्चित ही ऑस्‍ट्रेलिया को पीछे छोड़कर नंबर-1 टीम बन जाएगी, लेकिन इस समय आईसीसी ने बड़ी गलती की है।

 

 

- Advertisment -
Most Popular