बुधवार को केप टाउन में खेला गया भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच काफी रोमांचक रहा। भारत ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से परास्त किया। भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी। 15 फरवरी को वेस्टइंडीज को पटखनी दे कर भारत ने महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज शानदार अंदाज में किया है। ‘वीमेन इन ब्लू’ का ये टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 118 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय महिला टीम ने 11 गेंद शेष रहते 18.1 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
.@13richaghosh scored an unbeaten 44*(32) in a successful chase for #TeamIndia and was our Top Performer from the second innings 👏🏻👏🏻
A look at her batting summary 👌🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/OwonYGMAQX…#INDvWI | #T20WorldCup pic.twitter.com/utRm5T2lUJ
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 15, 2023
वेस्टइंडीज की पारी सस्ते में 118 रन पर सिमटी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 118 रन बनाए थे। स्टेफनी टेलर ने 40 गेंदों में 42 रन और शेमेन कैंपबेल ने 36 गेंदों में 30 रन की पारी खेली। वहीं भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने इतिहास रच दिया। उन्होंने इस मैच में चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट झटके। तीन विकेट लेते ही वह भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं। इससे पहले ये रिकॉर्ड पूनम यादव (98 विकेट) के नाम था। दीप्ति ने इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट भी पूरे कर लिए।
#TeamIndia register their second consecutive victory in the #T20WorldCup! 👌🏻
For her economical three-wicket haul, @Deepti_Sharma06 receives the Player of the Match award 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/OwonYGMAQX…#INDvWI pic.twitter.com/epH7XjwABJ
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 15, 2023
ऋचा घोष ने अंत तक रहते हुए जड़ा विनिंग शॉर्ट
इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय महिला टीम ने शुरूआती दौर में थोड़ा संघर्ष किया। 119 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने एक वक्त 43 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्स कुछ खास नहीं कर पाईं और सस्ते में पवेलियन लौट गईं। ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी निभाई। हालांकि, हरमनप्रीत भारत के लिए विनिंग शार्ट नहीं लगा पाईं और 42 गेंदों में 33 रन बनाकर अपना विकेट गवां दिया।
भारत का अगला मैच 18 को इंग्लैंड के साथ
इसके बाद ऋचा ने देविका वैद्य के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। उन्होंने विनिंग शॉट (चौका) लगाया। ऋचा 32 गेंदों में पांच चौके की मदद से 44 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत का अगला मैच इंग्लैंड से है। टीम 18 फरवरी को अपना तीसरा मैच खेलेगी। फिलहाल इंग्लिश टीम ग्रुप-बी में शीर्ष पर है। उसने दो में से दो मैच जीते हैं और चार अंकों के साथ टॉप पर है। वहीं, भारतीय टीम भी चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। नेट रन रेट के मामले में भारत इंग्लैंड से पीछे हैं।