Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीNokia X30 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक

Nokia X30 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक

एचएमडी ग्लोबल के स्वामित्व वाली कंपनी नोकिया ने भारत में अपने नए फोन को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नाम Nokia X30 5G है। कंपनी ने मंगलवार को इसकी सेल की भी घोषणा कर दी है। Nokia X30 5G की बिक्री भारत में 20 फरवरी से शुरू होगी। नोकिया का ये हैंडसेट प्रीमियम बजट में आता है। लॉन्च हुई फोन भारत में धमाल मचाने के लिए तैयार है। कंपनी का दावा है कि यह अब तक लॉन्च किया गया सबसे इको-फ्रेंडली स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,200mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही  Snapdragon 695 5G SoC पर काम करने वाले इस फोन में 8GB तक RAM दी गई है। आइये डिटेल्स में इस स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं।

Nokia X30 5G जल्द ही इंडियन मार्केट में होगा लॉन्च, FHD+ AMOLED और 33W फास्ट चार्जिंग से होगा लैस - Hindi Gadgets Now

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Nokia X30 5G पृथ्वी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। हालांकि भारत में इस फोन के कीमत को लेकर जानकारी गुप्त रखी गई है। यूरोप में स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत EUR 529 यानी कि लगभग 42,000 रुपये है। भारत में इसकी कीमत थोड़ी सस्ती होने की उम्मीद है।

Nokia X30 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Nokia X30 5G में 6.43 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट और 700 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। इस डिस्प्ले में कॉर्नरिंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है।

Nokia X30 5G phone launched in india check price specifications sale offer

  • प्रोसेसर के लिए Nokia का यह फोन Snapdragon 695 5G SoC पर काम करता है। यह फोन Android 12 पर काम करता है।
  • कैमरा की बात करें तो Nokia X30 5G में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी के लिए इसमें 4,200mAh की बैटरी है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन IP67 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह पानी में सुरक्षित रहता है।

 

- Advertisment -
Most Popular