Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेलसचिन को लेकर पूर्व भारतीय कोच ने किया बड़ा खुलासा, कहा-".....तब वो...

सचिन को लेकर पूर्व भारतीय कोच ने किया बड़ा खुलासा, कहा-“…..तब वो संन्यास लेने वाले थे”

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को लेकर भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच गैरी कर्स्‍टन ने बड़ा खुलासा किया है। कर्स्‍टन ने बताया कि वो जब भारतीय टीम के साथ जुड़े तब सचिन तेंदुलकर बेहद नाखुश थे और संन्‍यास लेने का विचार कर रहे थे। कर्स्‍टन भारतीय टीम के हेड कोच रह चुके हैं। तब महेंद्र सिंह धोनी भारत के कप्तान थे और भारत अपने घर में विश्व कप जीता था। भारतीय क्रिकेट टीम ने 2011 में 28 साल के इंतजार के बाद वनडे वर्ल्ड कप जीता था। इसमें बड़ा योगदान गैरी कर्स्‍टन का भी रहा है। कर्स्टन को टीम इंडिया के सबसे सफल कोच के तौर पर याद किया जाता है।

मैं जब कोच बना तब वह खुश नहीं...'- पूर्व भारतीय कोच गैरी कर्स्टन का सचिन तेंदुलकर को लेकर बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

गैरी कर्स्टन ने किए कई खुलासे

गैरी कर्स्टन ने एडम कॉलिंस के साथ यूट्यूब शो ‘द फाइनल वर्ड क्रिकेट पॉडकास्ट’ में बात करते हुए भारतीय टीम के कोच रहने के दौरान के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि जब 2007 के वनडे विश्व कप के बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया तो ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत अच्छा नहीं था। सचिन नाखुश दिख रहे थे। यहां तक कि उन्होंने संन्यास लेने का भी मन बना लिया था। ऐसे में धोनी ने भारतीय कप्तान के रूप में शुरुआत ही की थी।

Tendulkar was deeply unhappy at the time that I joined the team” - Gary Kirsten opens up on dark phase in Indian cricket in 2007

धोनी कप्तानी के लिए थे परफेक्ट

कर्स्टन ने इस बातचीत के दौरान धोनी के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार्स के बीच धोनी उनके लिए सबसे अलग क्यों थे? पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्‍लेबाज ने कहा, ‘उस समय धोनी जैसी कप्‍तानी की जरुरत थी, ताकि इस प्रतिभाशाली टीम को विश्‍व चैंपियन बनाया जा सके। गैरी कर्स्टन ने एमएस धोनी की लीडरशिप की तारीफ की। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया को उस वक्त जिस तरह के लीडर की जरूरत थी, धोनी उसके लिए परफेक्ट थे। उन्होंने मेरा काम धीरे-धीरे आसान कर दिया।

 

- Advertisment -
Most Popular