पाकिस्तान और पंजाब की सीमा से लगता राजस्थान का श्रीगंगानगर जिला अब धीरे-धीरे नशे का अड्डा बनता जा रहा है। जिसके चलते यहां के युवा भी नशे के आदी हो चुके है। वहीं पुलिस के लिए ये एक बड़ी समस्या का रूप ले चुका है। लेकिन राजस्थान पुलिस की कड़ी मशक्कत और सूझबूझ से नशे के काले कारोबार का पर्दाफाश हुआ है। दरअसल, यहां की सदर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 450 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
450 ग्राम अफीम किया बरामद
पुलिस ने राजस्थान के श्रीगंगानगर में नशे के कारोबार का बड़ा पर्दाफाश किया है। यहां दो व्यक्तियों को 450 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने दो अलग-अलग जगह पर दबिश डाल कर इस मामले की कार्रवाई कि और एसएसबी रोड पर जगजीत सिंह नाम के व्यक्ति के पास से 300 ग्राम अफीम बरामद कर ली गई। पुलिस ने आरोपी जगजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दूसरी कार्रवाई में अबोहर बाईपास के पास विपिन गोयल नाम के युवक के पास से 150 ग्राम अफीम को बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में दोनों तस्करों से पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं नशा तस्करों के खिलाफ राजस्थान पुलिस अब फुल फॉर्म में दिख रही है।
पुलिस ने दी मामले की जानकारी
सदर पुलिस ने नशे का अड्डा बन रहे राजस्थान को नशा मुक्त कराने का अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए दो अफीम सप्लायर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। वहीं सब-इंस्पेक्ट बाबू सिंह ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान नाथावाला कालूवाला बाईपास पर बीएसएफ रोड स्थित टी पॉइंट के सामने केसरी सिंह पुर थाना क्षेत्र के गांव 48GG श्रीनगर के रहने वाले 30 वर्षीय जगजीत सिंह से पूछताछ की गई। उसकी तलाशी के दौरान 300 ग्राम अफीम बरामद की गई। वहीं, दूसरी कार्रवाई में अबोहर बाईपास रोड पर नाथांवाला पुल की तरफ से चक 3E छोटी की गली नंबर 8 निवासी 35 वर्षीय विपिन गोयल को रोक कर पूछताछ और तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 150 ग्राम अफीम बरामद की गई।