Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeधर्मदिल्ली की लव कुश रामलीला में कूनो नेशनल पार्क के चीते

दिल्ली की लव कुश रामलीला में कूनो नेशनल पार्क के चीते

लालकिला मैदान में रामलीला का मंचन करा रही लव कुश रामलीला कमेटी ने मंचन के दौरान सीता की खोज में राम की कूनो नेशनल पार्क में आठ चीतों से भेंट व चीतों के राम के सामने नतमस्तक होने की लीला दिखाई गई। इसके अलावा दो सौ फुट ऊपर क्रेन के माध्यम से आकाश मार्ग में गणपति मंच पर उतरे।

राजधानी में हो रहे रामलीला मंचन में शुक्रवार को चित्रकूट में राम-भरत मिलाप, केवट राज से भगवान राम का मार्मिक संवाद की लीला का मंचन हुआ। कुछ जगह रामलीला मंचन में भगवान राम, सीता व लक्ष्मण के वनवास पर जाने की लीला हुई। इन प्रसंग के दौरान दर्शक भाव विभोर हो गए।

राम की कूनो नेशनल पार्क में चीतों से भेंट का मंचन किया

लालकिला मैदान में रामलीला का मंचन करा रही लव कुश रामलीला कमेटी ने मंचन के दौरान सीता की खोज में राम की कूनो नेशनल पार्क में आठ चीतों से भेंट व चीतों के राम के सामने नतमस्तक होने की लीला दिखाई गई। इसके अलावा दो सौ फुट ऊपर क्रेन के माध्यम से आकाश मार्ग में गणपति मंच पर उतरे।

कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि लीला में मनोहारी स्टंट सीन के माध्यम से खरदूषण युद्ध आकाश मार्ग में हुआ, वहीं रावण जटायु युद्ध हवा में हुआ। इसके अलावा पंचवटी  में सुपनखा प्रसंग, खरदूषण व मारीच वध, सीता का अग्नि प्रवेश, सीता हरण, जटायु मोक्ष की लीला हुई।

 

- Advertisment -
Most Popular