स्मार्टफोन कंपनी इंफीनिक्स धामाल मचाने के लिए तैयार है। Infinix Zero 5G 2023 सीरीज को 4 फरवरी को भारत में लॉन्च किया गया था। ये एक लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन सीरीज है। आज यानी 11 फरवरी से Infinix ने इसकी आधिकारिक सेल शुरू कर दी है। अब कंपनी ने Infinix Zero 5G 2023 और Infinix Zero 5G 2023 Turbo Edition को बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है।
Infinix Zero 5G 2023, 128GB स्टोरेज के साथ 8GB रैम के साथ आता है और इसकी कीमत 17,999 रुपये है। लेकिन आज सेल में ऑफर के तहत इसे सस्ते दाम में खरीदा जा सकता है। स्पेश लॉन्च प्राइज़ के तहत ग्राहक इस फोन को 16,499 रुपये के शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं।
Infinix Zero 5G 2023 सीरीज फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Infinix Zero 5G 2023 और Infinix Zero 5G 2023 Turbo दोनों के फीचर्स एक ही जैसे हैं। दोनों फोन में एंड्रॉयड 12 आधारित XOS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा फोन में तीन रियर कैमरे हैं। दोनों में एक ही साइज की बैटरी है, हालांकि Infinix Zero 5G 2023 Turbo में अलग प्रोसेसर और स्टोरेज है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi, 5G, ब्लूटूथ, GPS, 3.5mm जैक, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और हेडफोन जैक है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Infinix Zero 5G 2023 और Infinix Zero 5G 2023 Turbo में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग दी गई है।