भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। भारत के घरेलु पिच पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रन बनाने में परेशानी का सामना कर रहे हैं। भारत के फिरकी गेंदबाजों के आगे कंगारू बल्लेबाज रन चुराने में नाकाम हो रहे हैं। पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से हराया। हालांकि इस मैच में केएल राहुल और विराट कोहली जैसे टॉप ऑर्डर बल्लेबाज भी संकट में दिखे। विराट कोहली महज 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इयान चैपल ने की विराट कोहली की आलोचना
विराट कोहली गलत शॉर्ट खेलते हुए आउट हुए। इसी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने नागपुर टेस्ट में विराट कोहली के आउट होने के तरीके पर उनकी आलोचना की है। ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोहली को लेग साइड के बाहर जाती हुई ऐसी गेंद पर शॉट खेलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए थी। एक बल्लेबाज के तौर पर यदि मैं ऐसी गेंद पर यह शॉट खेलता तो मैं खुद को फांसी पर लटका लेता।
वहीं, भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उनका मानना है कि दूसरे टेस्ट में कोहली अपने पैर जमा लेंगे। साथ ही पूर्व दिग्गज ने कहा कि सीरीज के समाप्त होने तक वह 2-3 शतक जड़ सकते है।
सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे विराट कोहली
दरअसल भारतीय टीम की पहली पारी में विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी की लेग स्टम्प से बाहर जाती एक गेंद को खेलने के प्रयास में अपने बल्ले का बाहरी किनारा लगा बैठे, जिसे विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने कोई गलती नहीं की और कैच को लपक लिया। विराट कोहली अपनी इस पारी में सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।