Saturday, November 16, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs AUS 1st Test : डेब्यूटेंट खिलाड़ी सूर्या-भरत को मिला सम्मान,...

IND vs AUS 1st Test : डेब्यूटेंट खिलाड़ी सूर्या-भरत को मिला सम्मान, ऐसे हुआ स्वागत, VIDEO

IND vs AUS 1st Test: भारत ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट मैच जीतकर शानदार आगाज किया है। भारत ने मैच के तीसरे दिन ही जीत लिया है। भारतीय टीम ने मुकाबले को एक पारी और 132 रनों से अपने नाम किया। भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 91 रन पर समेट दी और मैच को जीत लिया। नागपुर में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे।

इसके जवाब में भारत ने 400 रन का स्कोर खड़ा किया और 223 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 91 रन पर सिमट गई और मैच पारी और 132 रन से हार गई। इस मैच में जीत के साथ ही भारत ने चार टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

नागपुर में खेले गए इस पहले टेस्ट मैच में सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला। पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने दोनों खिलाड़ियों को डेब्यू कैप सौंपी। इसी बीच का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें हड कोच राहुल द्रविड़ दोनों खिलाड़ियों को एक खास स्पीच दे रहे है। द्रविड़ ने दोनों खिलाड़ियों के डेब्यू पर कहा,

”हमेशा यह काफी खास रहता है, जब कुछ और युवा खिलाड़ी हमारी टीम में शामिल होते हैं। यह खासतौर से लाखों खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा सपना सच होने जैसा रहता है और ऐसे बहुत कम खिलाड़ी होते है, जिन्हें टेस्ट कैप सौंपी जाती है और भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का सौभाग्य और सौभाग्य मिलता है। सूर्यकुमार और भरत आप दोनों का भारतीय टीम की टेस्ट टीम में स्वागत है”

इस दौरान भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा,

”सूर्या, आपको ढेरों बधाइयां। इसे गर्व और सम्मान के साथ पहनें और याद रखें कि हर बार जब आप अपने देश के लिए खेलने के लिए उतरते है, तो आप यहां किसी की मदद से नहीं पहुंचे हैं। आपने जो किया है आप अपनी मेहनत के बदौलत यहां तक ​​पहुंचे हैं। जिस तरह से आपने पिछले कुछ महीनों में प्रदर्शन किया है, वो वाकई काबिलेतारीफ है। आप इस खेल को बदलना मत। सिर्फ आपके इस शानदार खेल और काबिलियत के चलते आपको यह टेस्ट कैप मिली है।”

दिल्ली में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच

दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में भी जीत का लय बरकरार रखना चाहेगी टीम इंडिया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मद्देनजर अगला टेस्ट मैच जीतना काफी महत्वपूर्ण रहेगा।

 

- Advertisment -
Most Popular