IND vs AUS 1st Test: भारत ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट मैच जीतकर शानदार आगाज किया है। भारत ने मैच के तीसरे दिन ही जीत लिया है। भारतीय टीम ने मुकाबले को एक पारी और 132 रनों से अपने नाम किया। भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 91 रन पर समेट दी और मैच को जीत लिया। नागपुर में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे।
इसके जवाब में भारत ने 400 रन का स्कोर खड़ा किया और 223 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 91 रन पर सिमट गई और मैच पारी और 132 रन से हार गई। इस मैच में जीत के साथ ही भारत ने चार टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन रहे इस मैच के हीरो
पहली पारी में 177 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 91 रनों पर ऑलआउट हो गई। यह टेस्ट में उसका भारत के खिलाफ दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए थे। भारत के लिए रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन इस मैच के हीरो रहे। जडेजा ने सात विकेट लिए और 70 रन बनाए। वहीं, अश्विन ने 23 रन बनाने के साथ आठ विकेट झटके।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पूरे मैच में कोई खिलाड़ी अर्धशतक तक नहीं लगा सका। हालांकि, गेंदबाजों में टॉड मर्फी ने अपने डेब्यू मैच में सात विकेट लेकर शानदार शुरुआत जरूर की है।
दिल्ली में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच
दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में भी जीत का लय टीम इंडिया बरकरार रखना चाहेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मद्देनजर अगला टेस्ट मैच जीतना भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण रहेगा।