Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeसमाजझाइयों को दूर करने के लिए जायफल का करें इस्तेमाल, जानिए फायदे

झाइयों को दूर करने के लिए जायफल का करें इस्तेमाल, जानिए फायदे

Jaiphal Benefits : आज के समय में स्किन से जुड़ी बीमारियों का सामना हर कोई कर रहा है। त्वचा पर दाने, निशान, चेचक, मुंहासे और फोड़े आदि। इसके अलावा समय के साथ झाइयों की समस्या भी बढ़ने लगती है, जिससे छुटकारा पाने के लिए कुछ लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं। लेकिन फिर भी इन परेशानी से निजात नहीं मिलता है।

जायफल हर्ब, एक तरह की जड़ी बूटी हैं, जिसे (Jaiphal Benefits) भोजन में मसाले की तरह भी इस्तेमाल किया जाता है। आमतौर पर जायफल का इस्तेमाल स्किन पर ग्लो लाने के लिए किए जाता है। जायफल के इस्तेमाल से स्किन पर सूजन और जलन कम होती है। साथ ही स्किन सेल्स में हाइड्रेशन भी बढ़ती है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते है, जो ब्लैकहेड्स, मुंहासों और दाग-धब्बे को कम करता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में जायफल (Jaiphal Benefits) को कैसे इस्तेमाल करें, जिससे झाइयां कम होती है के बारें में विस्तार से बतांएगे।

जायफल से झाइयों का इलाज करने के उपाय

Image resized5 1 1

  • जायफल (Jaiphal Benefits) के इस्तेमाल से चेहरे पर पिगमेंटेशन व झाइयां कम होती हैं। इसके लिए सबसे पहले जायफल को पीस लें और फिर उसे दूध में मिला लें। फिर उसे चेहरे पर लगाएं और मसाज करें। करीब आधे घंटे बाद चेहरे को धोएं।
  • जायफल (Jaiphal Benefits) और शहद के मिश्रण से बना फेस पैक झाइयों को कम करता है। इससे चेहरे पर लगाने से हाइड्रेशन बढ़ता है और त्वचा में अंदर से निखार आता हैं। साथ ही स्किन अंदर से हील होती है, जिससे झाइयों में कमी आती है। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से जल्द ही आपको झाइयों की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

- Advertisment -
Most Popular