Friday, November 15, 2024
MGU Meghalaya
HomeभारतBudget Session : कांग्रेस पर बरसे मोदी, सत्ता के सपने देखने...

Budget Session : कांग्रेस पर बरसे मोदी, सत्ता के सपने देखने वालों को आत्मचिंतन की जरूरत

बुधवार को संसद के बजट सत्र की कार्यवाही का सातवां दिन रहा। बजट सत्र के सातवें दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शायराना अंदाज में दिखे। दरअसल, मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सियासी वार के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के साथ-साथ विपक्ष पर जोरदार हमला किया।

pm modi in rajyasabha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संसद में राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए दिखे। पीएम मोदी ने कहा कि कल कुछ लोग उछल रहे थे। उन्होंने कहा कि कल कुछ लोग बोल रहे थे तो पूरा इकोसिस्टम उछल रहा था। कल नींद भी अच्छी आई होगी और शायद आज वे उठ भी नहीं पाए होंगे। पीएम ने आगे कहा कि कुछ लोग तो ये भी कह रहे थे कि ये हुई न बात। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान कुछ लोग कन्नी काट गए थे। एक बड़े नेता तो उनका अपमान भी कर चुके हैं। पीएम मोदी ने तंज करते हुए कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं- ये कह कह कर हम दिल को बहला रहे हैं, वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं।

  • तुम्हारे पांव के नीचे, कोई जमीन नहीं है, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं: पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कवि दुष्यंत कुमार की एक कविता बोलते हुए विपक्ष पर निशाना साधते हुए हमला बोला। पीएम ने कहा कि ऐसे लोगों के लिए दुष्यंत कुमार ने कुछ लिखा है।

”तुम्हारे पांव के नीचे, कोई जमीन नहीं है, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं।”

  • सत्ता के सपने देखने वालों को आत्मचिंतन की जरूरत- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता के सपने देखने वाले निराशा में डूबे लोगों को आत्मचिंतन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कल जो यहां बैठते थे, आज वे वहां जाकर भी फेल हुए और देश तेज गति से आगे बढ़ता जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि आज देश डिफेंस सेक्टर में भी एक्सपोर्ट कर रहा है। राहुल गांधी पर नाम लिए बिना हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग हाल ही में लाल चौक पर तिरंगा फहराकर आए हैं, उन्होंने देखा होगा कि आज आप किस तरह बिना किसी बाधा के घूम-फिर सकते हैं। उन्होंने 90 के दशक को याद करते हुए कहा था कि मैं भी गया था। लाल चौक पर झंडा फहराने का संकल्प लेकर निकला था तब आतंकियों ने विरोध में पोस्टर लगाए थे। तब हमने कहा था कि हम भी देखते हैं किसने अपनी मां का दूध पिया है जो हमें रोकेगा. हम बिना बुलेट प्रूफ जैकेट के आएंगे और तिरंगा फहराएंगे। फैसला लाल चौक पर होगा। किसी ने तब कहा था कि जब गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराया जाता है तब आयुध का प्रदर्शन होता है, सलामी दी जाती है। हमने कहा था कि हम जब तिरंगा फहरा रहे हैं, दुश्मन देश का बारूद भी हमें सलामी दे रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग तिरंगे को शांति के लिए खतरा बताते थे, वे भी आज तिरंगा यात्रा में शरीक हो रहे हैं। आज श्रीनगर में सिनेमा हॉल चल रहे हैं और हाउसफुल चल रहे हैं।

  • पीएम मोदी ने UPA सरकार के वक्त के घोटाले की दिलाई याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस समय की UPA सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम सभी को याद है उस समय कॉमनवेल्थ गेम्स में किस तरह से घोटाला हुआ था। उन्होंने कहा कि 2G से लेकर हेलिकॉप्टर घोटाले किस तरह से सामने आए थे। तब कोयला घोटाला भी चर्चा में आ गया था। देश पर कितने ही आतंकी हमले हुए। 2008 के आतंकी हमलों को कोई भूल नहीं सका। उनमें आंख में आंख मिलाकर हमले करने का सामर्थ्य नहीं था। आतंकियों के हौसले बुलंद होते गए। 10 साल तक खून बहता रहा। 2014 के पहले का दशक लॉस्ट डिकेड के रूप में जाना चाहिए। यह दशक इंडियाज डिकेड कहलाएगा।

- Advertisment -
Most Popular