Pathaan sets New Record : रोमांस के बादशाह यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने चार साल के लम्बे अंतराल के बाद ‘पठान’ के जरिए बड़े पर्दे पर कमबैक किया है। हालांकि फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले तमाम समालोचना का सामना भी किया था। लेकिन बावजूद इसके फिल्म रोजाना अपने नाम नए-नए रिकॉर्ड बना रही हैं। हालांकि अब फिल्म (Pathaan sets New Record) ने इतिहास रच दिया है। रिलीज के 12 दिन बाद फिल्म ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ डॉलर की कमाई की है।
पठान की धुंआधार कमाई जारी
बता दें कि चीन में रिलीज हुए बिना ‘पठान’ (Pathaan) ने 10 करोड़ डॉलर की कमाई की हैं। जो रिकॉर्ड अब तक किसी भी हिंदी फिल्म के नाम नहीं है। डेडलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार तक पठान (Pathaan sets New Record) ने 103.6 मिलियन डॉलर की कमाई की है। भारत में शाहरुख खान की फिल्म ने लगभग 526 करोड़ यानी 64.2 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया है। जबकि सोमवार तक विदेशी बाजारों में 39.4 मिलियन डॉलर की कमाई की है।
डेडलाइन ने जारी की रिपोर्ट
डेडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल आमिर खान (Aamir khan) की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और ‘दंगल’ दोनों बॉलीवुड फिल्मों ने विश्व स्तर पर ‘पठान’ से आगे हैं। हालांकि इसमें चीन का कलेक्शन भी शामिल है, जिन्हें स्थानीय दर्शकों के लिए डब किया गया था। इसके अलावा दुनिया भर में सलमान खान (salman khan) की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ भी किंग खान की पठान से आगे है, जिसे चीन भाषा में डब करने के बाद रिलीज किया गया था। हालांकि अभी पठान फिल्म को चीनी भाषा में डब करने को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।