Women’s T20 WC: बहुत जल्द दुनियाभर की महिला क्रिकेट टीम के बीच महिला टी20 विश्व कप खेला जाना है, जिसकी शुरुआत भी हो चुकी है। इस बार इस वर्ल्ड कप का आयोजन साउथ अफ्रीका में हो रहा है, जिसमें कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के महिला टीम और भारतीय महिला टीम के बीच प्रैक्टिस मैच खेला गया, जिसमें भारत को करारे हार का सामना करना पड़ा है। दरअसल, इस प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम 129 रनों का पीछा करते हुए महज 85 रन पर ढेर हो गई। ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले महिला टीम का ऐसा प्रदर्शन देख कोच सहित फैंस की भी चिंता बढ़ गई है।
भारत को मिली करारी हार
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित किए जाने वाले वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 10 फरवरी 2023 से होगी। ऐसे में हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेट टीम के बीच एक अभ्यास मैच खेला गया। इस मैच के दौरान पहले कंगारू टीम ने बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 130 रन का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अपना बखूबी काम किया लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम महज 85 रन पर ही पस्त हो गई।
गेंदबाजों ने किया अच्छा प्रदर्शन
आपको बता दें कि इस मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम के गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इस दौरान शिखा पांडे (2/9) ने अपने पहले दो ओवरों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग (0) और तहलिया मैकग्रा (2) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद भी भारतीय गेंदबाजों का अटैक जारी रहा और राधा यादव के एक रन आउट ने एलिसे पेरी (1) की पारी का अंत कर दिया। इसके बाद पूजा वस्त्रकार और राधा यादव ने 2-2 विकेट से साथ ऑस्ट्रेलियन पारी के समेट दिया।
85 रन पर ढेर हुई महिला टीम
130 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन शुरुआत से ही काफी खराब रहा। शेफाली वर्मा (2), स्मृति मंधाना (0) और ऋचा घोष (5) टीम को 10 रनों तक भी ना पहुंचा पाए। इसके बाद हरलीन देओल ने दो चौकों की मदद से 12 रन बनाए। हालांकि, वह रन आउट हो गईं। वहीं दीप्ति शर्मा 19 रन बनाकर पारी के अंत तक नाबाद रहीं, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं। वहीं कंगारु टीम के गेंदबाजों की बात करें तो जहां ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन ने 17 रन देकर चार विकेट लिए। वहीं कंगारु टीम के अन्य गेंदबाजों ने भी उनका बखूबी साथ दिया।