Hansal Mehta: शाहरुख खान की फिल्म पठान इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने 2 हफ्तों से भी कम में बंपर कमाई कर साउथ की सुपरहिट फिल्म केजीएफ और बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ब्रह्मास्त्र को भी पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में फिल्मी दुनिया के तमाम सितारें किंग खान की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं। इस फिल्म से किंग खान ने 4 सालों बाद बॉक्स ऑफिस पर वापसी की और आते ही धमाल मचा दिया है। ऐसे में शाहरुख खान की तारीफ करने वालों की लिस्ट में अब हंसल मेहता का नाम भी शामिल हो गया है। फिल्ममेकर ने इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए पठान के तारीफों के पुल बांधे हैं।
हंसल मेहता पर छाया पठान फीवर
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर हंसल मेहता ने पठान फिल्म की जमकर सराहना की है। दरअसल, फिल्ममेकर ने कहा कि पठान ने साबित कर दिया कि, अच्छी फिल्में दर्शकों तक पहुंच जाती हैं। हंसल मेहता ने इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए कहा कि, ‘पठान उतनी ही पॉलिटिकल है, जितनी शायद फराज, लेकिन एक्सप्रेशन अलग है। इसे करने का तरीका अलग और दर्शक अलग है।‘
हर तरह की फिल्में बननी चाहिए- हंसल मेहता
इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए हंसल मेहता ने कहा, ‘हर तरह की फिल्में बनाने की जरूरत है। अगर मेरी फिल्म बनानी है, तो रोहित शेट्टी की भी फिल्म बनना चाहिए। इंडस्ट्री इंटरडिपेंडेंट है, एक अच्छी फिल्म एक अच्छी फिल्म होती है और यह दर्शकों तक पहुंच जाती है और पठान ने ये साबित भी कर दिया है। एक अच्छी फिल्म और एक अच्छे आदमी को आप बहुत लंबे समय तक नीचे नहीं रख सकते। कुछ अच्छे फिल्मी भी हैं, जिन्हें दर्शक नहीं मिल रहे हैं। लेकिन फिर उन्हें ओटीटी पर दर्शक मिल रहे हैं। समय बदल रहा है।’