Khatu Shyam Mandir : दुनिया भर में विभिन्न देवी-देवता के अलग-अलग मंदिरों की अपनी अलग मान्यता और महत्व है। जहां रोजाना बड़ी संख्या में भक्तजन दर्शन करने के लिए आते हैं। राजस्थान के सीकर में स्थित खाटू श्याम मंदिर (Khatu shyam mandir) में भी हर वर्ष दर्शन करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। बीते दिन सवा चार बजे एक बार फिर मंदिर के कपाट खोले गए। जहां बड़ी संख्या में खाटू प्रेमियों की भीड़ देखने को मिली।
पुलिस फोर्स की हुई तैनाती
सोमवार शाम को बाबा खाटू श्याम जी मंदिर (Khatu Shyam Mandir Open) के कपाट खोले गए। कपाट खुलने से पहले ही मंदिर परिसर में भक्तों की 16 कतारे लग गई थी। इस दौरान किसी भी तरह की धक्का-मुक्की से बचने के लिए 1,100 से भी अधिक पुलिस फोर्स की तैनाती की गई हैं। बता दें कि बाबा के दर्शन करने के लिए देश-विदेश से भी लोग यहां आते है।
लंबे अतराल के बाद खुले कपाट
राजस्थान में स्थित बाबा खाटू श्याम जी का मंदिर (Khatu Shyam Mandir Open) बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हैं। जहां हर समय भक्तों का तांता लगा रहता है। हालांकि मंदिर और रास्तों का विस्तार करने की वजह से मंदिर को 13 नवंबर 2022 को बंद कर दिया गया था। अब 85 दिनों बाद मंदिर के विकास कार्यों का काम पूरा हो चूका है, जिसके बाद कपाट खोले गए।
बता दें कि अब मंदिर में आए भक्तजन आसानी से बाबा के दर्शन कर सकेंगे। अब मंदिर के परिसर को बढ़ाने के साथ-साथ रास्तों का भी चौड़ा किया गया है। साथ ही निशान लेकर आने वाले भक्तों के लिए अलग से कई व्यवस्था की गई हैं। बहरहाल इतने लम्बे अतराल के बाद अब बाबा के धाम (Khatu Shyam Mandir Open) पर एक बार दिर से मेले की शुरुआत होने वाली है।