Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलZimbabwe Vs West Indies: तेजनारायण चंद्रपॉल ने रचा इतिहास, महज 2 टेस्ट...

Zimbabwe Vs West Indies: तेजनारायण चंद्रपॉल ने रचा इतिहास, महज 2 टेस्ट खेलने के बाद जड़ दी डबल सेंचुरी

Zimbabwe Vs West Indies: इन दिनों जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है और पहले ही मैच से एक शानदार खबर सामने आ रही है। दरअसल, जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के यंग बल्लेबाज और कैरिबियन टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल ने अपने क्रिकेट करियर के शुरुआती दिनों में ही इतिहास रच दिया है। दरअसल, जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले ही टेस्ट मैच में खेलते हुए तेजनारायण चंद्रपॉल ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने से पहले ही अपने करियर की पहली डबल सेंचुरी ठोक दी है। यही नहीं डबल उन्होंने अपने पहले डबल सेंचुरी को कम्पलीट भी खास अंदाज में किया है। दरअसल, तेजनारायण 198 पर नाबाद खेल रहे थे, जिसके बाद उन्होंने वेलिंगटन मसका जादा की पहली ही गेंद पर शानदार छक्का जड़ते हुए डबल सेंचुरी को पूरा किया है।

तेजनारायण चंद्रपॉल ने तोड़ा रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए तेजनारायण चंद्रपॉल ने 465 गेंद खेलते हुए 16 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपनी पहली डबल सेंचुरी ठोक दी है। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, तेजनारायण चंद्रपॉल वेस्ट इंडीज के ऐसे 10वें बल्लेबाज बन गए जिन्होंने अपने पहले शतक को डबल सेंचुरी में कन्वर्ट किया है। इतना ही नहीं आपको ये भी बता दें कि तेजनारायण ने अब तक अपने क्रिकेट करियर में महज दो ही टेस्ट मैच खेले हैं। इस बार उन्होंने अपने तीसरे टेस्ट मैच में कदम रखा था, जिसमें उन्होंने इतना बड़ा धमाका कर दिया है।

 

पिता से भी आगे निकले तेजनारायण

आपको बता दें कि तेजनारायण चंद्रपॉल वेस्ट इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे हैं। उनके नाम भी एक डबल सेंचुरी दर्ज है। उन्होंने कैरिबियन टीम के लिए खेलते हुए कुल 164 टेस्ट मैचों में 51.37 के औसत से 11867 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 66 अर्धशतक शामिल थे। वहीं विंडीज टीम के मौजूदा मैच की बात करें तो तेजनारायण की शानदार पारी के बाद  447 रन वेस्ट टीम ने पारी घोषित कर दी, जिसमें तेजनारायण के नाबाद 207 और वेस्ट टीम के कप्तान ब्रेथवेट की 182 रन की पारी भी शामिल है। इनके अलावा पूरी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।

- Advertisment -
Most Popular