Coconut oil side effects : देशभर में रोजाना बड़ी संख्या में लोग नारियल तेल का इस्तेमाल करते हैं। बालों को लंबे, सुनहरा और घना बनाने के लिए भी लोग इसका इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा स्किन संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए भी इस तेल का उपयोग होता हैं। माना जाता है कि इसमें विटामिन-ई, लिनोलेइक एसिड, फैटी एसिड और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा पर सीरम की तरह काम करते हैं। लेकिन वास्तविक में ये सच नहीं है।
हाल ही में की गई स्टडी में पता चला है कि इसके (Coconut oil side effects) ज्यादा इस्तेमाल से सेहत को भारी नुकसान होता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में नारियल तेल को चेहरे पर लगाने के बाद होने वाले नुकसान के बारें में विस्तार से बताएंगे।
स्किन पर तेल लगाना पड़ सकता है भारी
नारियल तेल को स्किन पर लगाने से कई बार कुछ लोगों को एलर्जी की समस्या होने लगती है। हालांकि कच्चे नारियल के तेल को चेहरे पर लगाने से एलर्जी होने की संभावना और ज्यादा बढ़ जाती हैं। एलर्जी के कारण स्किन पर रैशेस होने का खतरा भी बना रहता है। इसके अलावा इसके (Coconut oil side effects) नियमित इस्तेमाल से त्वचा पर एक मोटी परत बनने लगती है, जो नमी को बंद कर देती है। इससे स्किन नरिश होने की बजाय ड्राई होने लगती हैं।
माना जाता है कि नारियल के तेल के इस्तेमाल से कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ जाता हैं, जिससे त्वचा पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स जैसे एजिंग के लक्षण कम होते है। लेकिन स्टडी में पता चला है कि ये केवल एक मिथ है। ये तेल केवल स्किन को चिकना करता है, जो स्किन की गहरी परतों तक नहीं जा सकता। इसलिए ये (Coconut oil side effects) कोलेजन उत्पादन को बढ़ाने से नहीं रोकता हैं।
स्टडी में पता चला है कि चेहरे पर नारियल के तेल को लगाने से एक्स्ट्रा ऑइल जमा होने लगता हैं, जिससे पिंपल्स और मुंहासों की समस्या बढ़ जाती है। ये तेल (Coconut oil side effects) कॉमेडोजेनिक होता है जो त्वचा के पोर्स को बंद करता है, जिससे एक्स्ट्रा ऑइल मुंहासे को और बढ़ाता है। इसी वजह से त्वचा पर दाने होने लगते हैं।
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।