Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेलपाकिस्तान नहीं जाने को लेकर BCCI सचिव जय शाह अपने फैसले पर...

पाकिस्तान नहीं जाने को लेकर BCCI सचिव जय शाह अपने फैसले पर अडिग, पाकिस्तान क्रिकेट की मुश्किलें बढ़ीं

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने पाकिस्तान नहीं जाने के फैसले पर अडिग है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपना कड़ा रुख़ जारी रखा है। रिपोर्ट्स की माने तो जय शाह ने एक बार फिर से कहा है कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। ऐसे में ये एशिया कप किसी और देश में खेला जा सकता है।

जय शाह फिलहाल एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की आपात बैठक में हिस्सा लेने के लिए बहरीन में हैं। यह बैठक पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी के अनुरोध पर बुलायी गयी है जिसमें पाकिस्तान के एशिया कप मेजबानी अधिकार के भाग्य पर फैसला होगा।

ACC to convene in Bahrain on February 4 to discuss Asia Cup hosting rights - Reports

एसीसी की बैठक में पाकिस्तान के भाग्य पर फैसला

बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार जय शाह और तमाम अधिकारी एसीसी बैठक के लिए बहरीन में हैं। जय शाह के बयान के अनुसार बीसीसीआई का रुख नहीं बदलेगा। हम पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेंगे क्योंकि हमें सरकार से आगे बढ़ने की अनुमति नहीं मिली है।” यदि ऐसा होता भी है तो टूर्नामेंट को या तो यूएई में स्थानांतरित कर दिया जाएगा, जिसमें पीसीबी मेजबानी के अधिकार को बरकरार रखेगा या श्रीलंका दूसरा विकल्प हो सकता है।

Decision to send team to India will be taken at government level: Najam Sethi | Sports News,The Indian Express

अक्टूबर में जय शाह ने आधिकारिक तौर किया था खुलासा

पिछले साल अक्टूबर में जय शाह ने आधिकारिक तौर पर मीडिया को बताया कि भारत पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा। जय शाह एसीसी के अध्यक्ष भी हैं। इस बयान के बाद काफी बवाल देखने को मिला। उस समय के पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने काफी बातें बोली थी। उन्होंने ये तक कह दिया कि पाकिस्तान भी विश्व कप के लिए भारत नहीं जाएगा।

हाल ही में पेशावर में हुए बम विस्फोटों ने पाकिस्तान में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने को लेकर सुरक्षा संबंधी चिंताओं को फिर से बढ़ा दिया है। ऐसे में पाकिस्तान में सितंबर में एशिया कप होने की संभावना कम ही नजर आ रही हैं।

 

- Advertisment -
Most Popular