भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने पाकिस्तान नहीं जाने के फैसले पर अडिग है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपना कड़ा रुख़ जारी रखा है। रिपोर्ट्स की माने तो जय शाह ने एक बार फिर से कहा है कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। ऐसे में ये एशिया कप किसी और देश में खेला जा सकता है।
जय शाह फिलहाल एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की आपात बैठक में हिस्सा लेने के लिए बहरीन में हैं। यह बैठक पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी के अनुरोध पर बुलायी गयी है जिसमें पाकिस्तान के एशिया कप मेजबानी अधिकार के भाग्य पर फैसला होगा।
एसीसी की बैठक में पाकिस्तान के भाग्य पर फैसला
बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार जय शाह और तमाम अधिकारी एसीसी बैठक के लिए बहरीन में हैं। जय शाह के बयान के अनुसार बीसीसीआई का रुख नहीं बदलेगा। हम पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेंगे क्योंकि हमें सरकार से आगे बढ़ने की अनुमति नहीं मिली है।” यदि ऐसा होता भी है तो टूर्नामेंट को या तो यूएई में स्थानांतरित कर दिया जाएगा, जिसमें पीसीबी मेजबानी के अधिकार को बरकरार रखेगा या श्रीलंका दूसरा विकल्प हो सकता है।
अक्टूबर में जय शाह ने आधिकारिक तौर किया था खुलासा
पिछले साल अक्टूबर में जय शाह ने आधिकारिक तौर पर मीडिया को बताया कि भारत पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा। जय शाह एसीसी के अध्यक्ष भी हैं। इस बयान के बाद काफी बवाल देखने को मिला। उस समय के पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने काफी बातें बोली थी। उन्होंने ये तक कह दिया कि पाकिस्तान भी विश्व कप के लिए भारत नहीं जाएगा।
हाल ही में पेशावर में हुए बम विस्फोटों ने पाकिस्तान में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने को लेकर सुरक्षा संबंधी चिंताओं को फिर से बढ़ा दिया है। ऐसे में पाकिस्तान में सितंबर में एशिया कप होने की संभावना कम ही नजर आ रही हैं।