Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेलधोनी के इस खास शख्स ने लिया क्रिकेट से संन्यास, 2007 के...

धोनी के इस खास शख्स ने लिया क्रिकेट से संन्यास, 2007 के वर्ल्ड कप जीताने में रहा है अहम योगदान

धोनी के मुख्य हथियारों में से एक भारत के दिग्गज खिलाड़ी जोगिंदर शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है। 2007 T20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले जोगिंदर शर्मा ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। किसी को भनक तक नहीं लगने दिया और बीसीसीआई को इस बारे में एक खत लिखकर रिटायरमेंट की घोषणा कर दी।

भारतीय टीम को 2007 T20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में  भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उस मैच में इतिहास रचने वाले मीडियम पेसर हीरो बनकर उभरे थे। खास बात तो यह है कि जोगिंदर अभी हरियाणा पुलिस में डीएसपी पद पर तैनात है, उन्होंने कुछ समय पहले हरियाणा के लिए रणजी ट्रॉफी भी खेला था।

बीसीसीआई (BCCI) को लिखा खास संदेश

एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने जब साल 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीता था, तब ये खिलाड़ी काफी अहम था और उस वक्त वो भारत का सबसे बड़ा खिलाड़ी और पाकिस्तान का सबसे बड़ा दुश्मन भी बन गया था। जोगिंदर शर्मा ने ट्वीट कर बीसीसीआई (BCCI) को एक खास संदेश लिखा। उन्होंने लिखा कि वह बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, चेन्नई सुपर किंग्स और हरियाणा सरकार का शुक्रिया अदा करते हैं। जोगिंदर शर्मा ने अपने फैंस, परिवार और दोस्तों को धन्यवाद किया, जिन्होंने करियर के उतार-चढ़ाव में उनका साथ दिया।

पाकिस्तान के खिलाफ जीताया महत्वपूर्ण मैच

बता दें कि साल 2007 के टी-20 विश्वकप के फाइनल मैच में जोगिंदर शर्मा ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए उस मैच में पाकिस्तान के हाथों आखिरी ओवर में जीत छीन ली थी। बता दें कि आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 13 रनों की जरूरत थी और उन्होंने नहीं बनने दिया। 39 साल इस खिलाड़ी ने बहुत कम इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। हालांकि वो घरेलु सीरीज खेलते रहे हैं। जोगिंदर शर्मा के क्रिकेट करियर की तो कुल 4 टी-20 और 4 वनडे मैच खेले हैं। वनडे में 4.6 के इकोनॉमी रेट से उनकी झोली में सिर्फ 1 सफलता हासिल हुई। वहीं, टी20 क्रिकेट में उन्होंने 4 विकेट चटकाए।

 

- Advertisment -
Most Popular