Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेलअहमदाबाद में स्पिनरों को मिल सकती है मदद, कुलचा की जोड़ी कर...

अहमदाबाद में स्पिनरों को मिल सकती है मदद, कुलचा की जोड़ी कर सकती है कमाल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज शाम सात बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में जिस तरह का बॉल घुमाव मैच के दौरान देखने को मिला था उससे काफी लोग आश्चर्यचकित हो गए थे। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के पसीने छूट गए थे। गेंदबाजी में काफी मदद देखने को मिली।

खासकर स्पिनरों को काफी फायदा हुआ। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में चहल ने एक विकेट लिया और भारत के लिए टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए। वर्तमान में लेग स्पिनर के नाम 121 विकेट हैं और वह अन्य भारतीय गेंदबाजों से आगे है। कुलदीप ने भी उस मैच में कमाल का प्रदर्शन करना चाहिए। 

IND vs NZ: अहमदाबाद टी20 की पिच रिपोर्ट और मौसम की जानकारी, ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI | IND vs NZ 3rd T20 Pitch and weather report predicted playing

भारत के बल्लेबाजों के छूटे पसीने

रविवार को खेले गए भारत और न्यूजीलैंड के मैच में ऐसे रिकॉर्ड बने जिसकी परख अमूमन किसी को नहीं थी। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ अपनी सबसे न्यूनतम स्कोर खड़ा किया। कीवी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में महज 99 रन पर ही अपने सारे विकेट भारत के गेंदबाजों के नाम कर दिए। गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिली।

जवाबी कार्यवाई में भारत के भी पसीने छूट गए। संघर्ष करते हुए भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में जीत दर्ज की। मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी पिच को लेकर नाराजगी जाहिर की थी।

IND vs SL Pitch Report: तीसरे मैच में बरसेंगे रन या विकेटों की लगेगी झड़ी, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल - IND vs SL 3rd ODI Pitch Report weather report

आज खेला जाएगा निर्णायक मैच

ऐसे में आज की पिच किस तरह का बर्ताव करेगी ये देखना दिलचस्प होगा। शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के स्पिनरों को क्या इस मैच में भी फायदा मिलेगा ? इन सारे सवालों के जवाब तो मैच के दौरान ही पता चलेगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत ने मैच जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। पहले मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार मिली थी। ऐसे में निर्णायक मुकाबला काफी शानदार रहने वाला है।

 

- Advertisment -
Most Popular