Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनSiddharth Anand : ‘पठान’ की सफलता के बाद सिद्धार्थ आनंद ने शाहरुख...

Siddharth Anand : ‘पठान’ की सफलता के बाद सिद्धार्थ आनंद ने शाहरुख की तारीफों के बांधे पुल, बोले- ‘अब मेरे पास कोई इमोशन…’

Siddharth Anand: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘पठान’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। एक्टर की हालिया रिलीज फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। उनकी इस फिल्म ने रिलीज के बाद से एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और फिल्म का जलवा अभी भी बरकरार ही है। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में ‘पठान’ ने अपना परचम लहरा रही है। फिल्म में किंग खान की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। अब फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद पहली बार डायरेक्टर ने मीडिया के सामने फिल्म को लेकर बात की है। इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान की जमकर तारीफ की और यहां तक कह दिया कि उनको डायरेक्ट करना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।

324234219 1168075254069375 9095432386611572149 n 1

सिद्धार्थ आनंद ने पठान की सफलता पर कही ये बात

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म की सफलता पर बात करते हुए सिद्धार्थ आनंद ने कहा कि, ‘अब मेरे पास कोई इमोशन नहीं बचा है। हमारे पिछले दो महीने फिल्म को लेकर बने माहौल के कारण काफी तनावपूर्ण रहे। रिलीज के बाद फिल्म को इतना प्यार मिल रहा है। फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसे लेकर अब मैं काफी राहत महसूस कर रहा हूं।‘ इतना ही नहीं उन्होंने आगे बात करते हुए फिल्म की पूरी टीम और खासकर शाहरुख खान की जमकर तारीफ की। यहां तक की उन्होंने ये भी कह दिया कि अगर ये फिल्म नहीं चलती तो उसकी गलती शाहरुख की नहीं बल्कि फिल्म निर्देशक की होती।

308111321 1042111333194913 1549506194676143347 n

किंग खान की तारीफों के बांधे पुल

इंटरव्यू के दौरान आगे बात करते हुए सिद्धार्थ आनंद ने बात करते हुए कहा कि, ‘हर फिल्म निर्माता को शाहरुख खान की फिल्म कमानी होती है। मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला, ये मेरे लिए किसी गिफ्ट की तरह है। मैं हर फिल्म रिलीज करते वक्त हमेशा चैन से सोता था, लेकिन ‘पठान’ की रिलीज से दो महीने पहले मुझे अहसास हुआ कि शाहरुख खान को डायरेक्ट करना एक जिम्मेदारी है। वह क्ले की तरह हैं।’ सिद्धार्थ आनंद ने आगे कहा, ‘शाहरुख खान को आप जो बोलोगे वो करेंगे। शाहरुख निर्देशक पर बेहद भरोसा करते हैं। उनके साथ काम करते हुए मुझे महसूस हुआ कि अगर फिल्म नहीं चलती है, तो यह सिर्फ निर्देशक की गलती है, क्योंकि शाहरुख ने वह सबकुछ किया, जिसके लिए आपने उनसे कहा था।’

- Advertisment -
Most Popular