Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs AUS: पहले टेस्ट से श्रेयस अय्यर हुए बाहर, चोट की...

IND vs AUS: पहले टेस्ट से श्रेयस अय्यर हुए बाहर, चोट की समस्या बरकरार

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आ रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज खेला  जाएगा। पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा। इसी बीच सीरीज की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया को झटका लगा है। दरअसल, टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अभी पूरी तरह ठीक नहीं हैं और पीठ की चोट से जूझ रहे है। इसके चलते वो पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। हालांकि फैंस के लिए राहत की खबर भी है। ऐसी उम्मीद जताई गई है कि अय्यर दूसरे टेस्ट से पहले अपनी फिटनेस हासिल कर लेंगे और उसमें खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Shreyas Iyer ruled out from 1st match of IND vs AUS Test Series 2023 border gavaskar trophy | IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले मैच

सूर्या के लिए रास्ता हुआ आसान

इस युवा मिडल ऑर्डर बल्लेबाज का टीम में ना होना भारत के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है। ऐसे में उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव के लिए रास्ता थोड़ा आसान हो गया है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अय्यर अभी तक अपनी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं और क्रिकेट के मैदान पर उनकी वापसी में अभी दो सप्ताह का समय और लगेगा।

कमर में खिंचाव होने के चलते होना पड़ा था बाहर

मालूम हो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले अय्यर चोटिल हो गए थे। उनके कमर में खिंचाव आने के चलते उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा। इससे उबरने के लिए बीसीसीआई ने उन्हें बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब के लिए भेजा गया।

IND vs AUS: Shreyas Iyer ruled out of 1st Test; Shubman Gill set for middle order stint ahead of Suryakumar Yadav | Cricket News – India TV

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

 

- Advertisment -
Most Popular