IND vs AUS: चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो रही है जो भारत और डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। ये टेस्ट मैच भारत अपने घरेलु जमीन पर खेलने वाला है जिसका मतलब है कंगारू टीम भारत के दौरे पर आ रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले दो मैचों के लिए पहले ही स्क्वाड का एलान कर चुकी है। भारत के लिए ये सीरीज काफी अहम रहने वाली है। अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को पहुंचना है तो ऑस्ट्रेलिया को सीरीज के कुछ मैचों में हराना होगा। मालूम हो कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही फाइनल में अपना दावा पक्का कर लिया है।
उस्मान ख्वाजा ने बीसीसीआई पर लगाए थे पहले आरोप
दरअसल, भारत के लिए ये सीरीज करो या मरो की होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले एक भी अभ्यास मैच नहीं खेल रही है। इसका कारण यह बताया जा रहा है कि BCCI अभ्यास मैच के लिए अलग तरह की पिच उपलब्ध कराता है, जबकि वास्तविक टेस्ट मुकाबला में पिच का बर्ताव पूरी तरह अलग होता है।
भारत दौरे की तैयारी कि लिए नॉर्थ सिडनी में ही भारतीय पिचों जैसी विकेट तैयार की गई थी और इस पर ऑस्ट्रेलिया की पूरी स्क्वाड ने जमकर अभ्यास किया। यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत के पिचों पर अभ्यास मैच खेलने से मना कर दिया। टीम के एक सदस्य उस्मान ख्वाजा ने हाल ही में कहा था कि अभ्यास मैच खेलने का कोई मतलब नहीं था, क्योंकि भारत में अभ्यास मैच और वास्तविक मैच के लिए तैयार विकेट काफी अलग थे।
सीरीज शुरू होने से पहले हाई वोल्टेज ड्रामा
इस हाई वोल्टेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली ने उस्मान ख्वाजा के सुझाव का समर्थन करते हुए कहा कि दौरे पर जाने से पहले स्पिनरों को सिडनी में भारत के जैसी पिचों से सामंजस्य बैठाने का मौका देना बेहतर विचार था। ईयान हिली ने ऑस्ट्रेलिया की इस तैयारी पर कहा,
“हमने अपने स्पिनर्स को रणनीतिक बातचीत के लिए सिडनी में एकत्र किया था क्योंकि हमें बिल्कुल भरोसा नहीं है कि जिस तरह की सुविधाएं (पिच) हमें अभ्यास के लिए चाहिए, वैसी हमें वहां (भारत में) दी जाएंगी। मुझे लगता है कि हमने आखिरी में सबक सीख लिया है। जब मैंने सुना कि हम भारत दौरे पर अभ्यास मैच नहीं खेलेंगे तो मैं एंड्र्यू मैक्डोनल्ड (हेड कोच) के पास गया और कहा कि यह सही आईडिया है।”