महाराष्ट्र के एक चोर ने क्राइम पैट्रोल सीरियल से प्रेरित होकर चोरी का नया तरीका खोज निकाला। दरअसल, यहां एक चोर जैन मंदिर में पुजारी बनके सोने की थाली और प्लेट चोरी करके वारदात को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज होने पर मामले की जांच की। पुलिस ने पुजारी चोर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं चोर के पास से कई चोरी के बर्तन भी बरामद कर लिए गए है। फिलहाल पुजारी चोर से पूछताछ जारी है।
पुजारी बनके करता था चोरी
महाराष्ट्र की दिंडोशी पुलिस ने एक चोर को पकड़ने में सफलता पाई। यह चोर एक खास तरीके से चोरी को अंजाम देता था और ये अनोखा तरीका उसने कहीं और से नहीं बल्कि सोनी के सीरियल क्राइम पैट्रोल से देखकर सिखा है। दरअसल, ये चोर जैन पुजारी बनकर पहले मंदिरों में पूजा करवाता और फिर पूजा की आड़ में मंदिर में रखे सोने की थाली और प्लेट लेकर फरार हो जाता था। सोनो के बर्तनों को बेचकर उन पैसों से जुआ खेलता। पुजारी ने 23 जनवरी को एक जैन मंदिर से 160 ग्राम सोने की प्लेट चुराई और फरार हो गया जिसके बाद पुलिस ने इस चोर की तलाश शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक आरोपी चोर का नाम भरत सुखराज दोशी है और यह 53 वर्ष का है।
5 और जैन मंदिरों में भी की चोरी
दिंडोशी पुलिस ने बताया कि पुजारी बनकर चोर रोजाना 5 जैन मंदिरों की रेकी करता था, फिर मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम देता। इस मामले की जानकारी एक जैन पुजारी ने दिंडोशी थाने में दी थी। जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और मंदिर के आसपास लगे लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया, तो आरोपी के बारे में सुराग मिला। फिर पुजारी की तलाश शुरू की गई और उसे मुंबई के मलाड पश्चिम से पकड़ा गया। उसके पास से एक सोने का बर्तन भी मिला है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। मामले को लेकर पुलिस चोर से पूछताछ कर रही है।