Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेलअंडर-19 महिला टीम को बेहतर प्रदर्शन करने का मिला इनाम, BCCI सचिव...

अंडर-19 महिला टीम को बेहतर प्रदर्शन करने का मिला इनाम, BCCI सचिव ने किया प्राइज मनी का ऐलान

दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में भारत के महिला अंडर 19 क्रिकेट टीम ने कल शाम इतिहास रच दिया। भारत ने अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही भारतीय महिलाओं का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा हो गया। भारत की महिला टीम ने पहली बार कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है। शेफाली वर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप की पहली चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इस जीत के बाद बीसीसीआई ने भी दिल खोलकर पैसे लुटाए हैं।

India crowned first-ever ICC Under-19 Women's T20 World champions

BCCI ने किया 5 करोड़ रुपये की प्राइज मनी का एलान

दरअसल, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय टीम को इतिहास रचने पर शुभकामनाएं दी और टीम व सपोर्ट स्‍टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये की प्राइज मनी की घोषणा की। जय शाह ने ट्वीट किया, “भारत में महिला क्रिकेट ऊपर चढ़ रहा है और विश्‍व कप खिताब ने महिला क्रिकेट का स्‍तर बहुत ऊंचा कर दिया है। मैं पूरी टीम और सपोर्ट स्‍टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये की इनामी राशि की घोषणा करके खुश हूं। यह निश्चित ही शानदार साल है।”

साथ ही जय शाह ने शैफाली वर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में आमंत्रित किया। उन्होंने आगे एक और ट्वीट किया और लिखा, “मैं शैफाली वर्मा और उनकी विजेता टीम को नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम पर हमारे साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित करता हूं। यह बड़ी उपलब्धि निश्चित ही जश्‍न की हकदार है।”

सौम्या तिवारी ने मैच में अहम पारी खेली

बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर सस्ते में पवेलियन चलते बने। इंग्लैंड ने जल्दी ही शुरुआत के तीन विकेट खो दिए। 16 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम दबाव में आ गई और इसका फायदा उठाकर भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में विकेट लिए। इस तरह से इंग्लैंड की टीम 68 रन पर ढेर हो गई।

जवाबी कार्यवाई में भारत ने 20 रन के अंदर भारत ने अपने दो सबसे अहम बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। कप्तान शेफाली 15 रन तो वहीं श्वेता सेहरावत भी पांच रन बनाकर आउट हो गईं। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद भारतीय टीम दबाव में आ गई थी। लेकिन सौम्या तिवारी और गोंगडी त्रिशा की जोड़ी ने बेहतरीन साझेदारी की और मैच को जीता दिया।

 

- Advertisment -
Most Popular