Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs NZ 2nd T20: भारतीय बल्लेबाजों का स्ट्राइक रोटेशन बना न्यूजीलैंड...

IND vs NZ 2nd T20: भारतीय बल्लेबाजों का स्ट्राइक रोटेशन बना न्यूजीलैंड का काल, सदमे में कीवी खिलाड़ी

IND vs NZ 2nd T20: रविवार को सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या के धैर्य ने भारतीय टीम को एक अहम जीत दिलाने में मदद की। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेला गया। इस मैच में भारत ने कीवियों को 6 विकेट से पराजित किया। तीन मैचों की टी20 सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ चुकी है।

लखनऊ के भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम ने मैच के दौरान सबको चौंका दिया था। इस पिच पर गेंदबाजों को काफी मदद मिली। पिच पर गेंद का काफी ज्यादा घुमाव देखने को मिला। भारतीय बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव (26*) और कप्‍तान हार्दिक पांड्या (15*) ने धैर्य रखते हुए भारत को एक गेंद शेष रहते छह विकेट की जीत दिलाई।

All-round show from Mitchell Santner and Co ensures 21-run victory over India

स्ट्राइक रोटेशन बना न्यूजीलैंड का काल

मिचेल सैंटनर ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद कहा, ‘यह शानदार मैच था। गेंदबाजों ने शानदार प्रयास करके इस मुकाबले को बेहद करीबी बना दिया। अगर हमारे स्‍कोर में 10 या 15 रन और होते तो नतीजा अलग हो सकता था। सूर्या और हार्दिक की शांति ने भारत को जीत दिलाई। हमने 16 या 17 ओवर स्पिन के डाले, जो कि बहुत अलग अनुभव रहा। पिच पर जिस तरह का उछाल मौजूद था, यह विकेट बहुत चुनौतीपूर्ण बन गया था। आप नहीं जानते थे कि यहां अच्‍छा स्‍कोर क्‍या होता। 120 भी शायद यहां मैच विजयी लक्ष्‍य होता। रोटेशन शायद फर्क बना।’

IND vs NZ: "It Was A Great Game"- Mitchell Santner After Winning 1st T20I Match Against India

6 विकेट से भारत को मिली जीत

दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया  ने 1 गेंद रहते मैच को 6 विकेट से जीत लिया।इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में आठ विकेट पर 99 रन बनाए। जवाब में भारत ने 19.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। याद हो कि भारत को रांची में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 21 रन की पराजय झेलनी पड़ी थी। इस तरह से सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। श्रृंखला का तीसरा और निर्णायक मैच 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

- Advertisment -
Most Popular