Kangana Ranaut: बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन अपने बेबाक बयानों को लेकर लाइमलाइट में छाई रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर ही देश से जुड़े कई सोशल और राजनीतिक मुद्दों पर अपना पक्ष रखती रहती है, जिसके कारण कई बार उन्हें मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है। इन दिनों एक्ट्रेस ने अपना नया मुद्दा किंग खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘पठान’ को बना लिया है। बीते दिनों मीडिया से बात करते हुए एक्ट्रेस ने ‘पठान’ की जमकर तारीफ की थी, लेकिन अगले ही दिन एक्ट्रेस ने एक के बाद एक कई सारे ट्वीट करते हुए एक्टर की फिल्म पर जुबानी हमला बोल दिया था। हालांकि किंग खान की फिल्म अभी भी छप्पर फाड़ कमाई किए जा रही है। महज 5 दिनों में पठान ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 500 का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसे में एक बार फिर कंगना ने एक ट्वीट कर पठान की तारीफ करते हुए अपने देश के प्रति देशभक्ति का प्रमाण दिया है।
Big Congratulations to @iamsrk & @deepikapadukone for the runaway success of #Pathaan!!! It proves 1) Hindu Muslims love SRK equally 2) Boycotts controversies don’t harm but help the film 3) Erotica & Good music works 4) India is super secular https://t.co/pWGcHcTwaQ
— Priya Gupta (@priyagupta999) January 28, 2023
कंगना ने की बॉलीवुड के खानों की तारीफ
दरअसल, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज अब भी बरकरार है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड तोड़े जा रही है। ऐसे में फिल्म की कामयाबी पर कंगना रनौत का मानना है कि हमारे देश के लोगों ने हमेशा से ही बॉलीवुड के तीनों खान (शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान) को पसंद किया है और उन्हें सपोर्ट किया है। ऐसे में हमारे देश में हिंदू-मुस्लिम सभी को एक समान प्यार दिया जाता है। कंगना ने सोशल मीडिया पर इस ट्वीट को करते हुए हमारे देश भारत को दुनिया का सबसे अच्छा देश बताया है।
Very good analysis… this country has only and only loved all Khans and at times only and only Khans…And obsessed over Muslim actresses, so it’s very unfair to accuse India of hate and fascism … there is no country like Bharat 🇮🇳 in the whole world 🥰🙏 https://t.co/wGcSPMCpq4
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 28, 2023
कंगना ने पठान की कामयाबी पर कही ये बात
आपको बता दें कि पठान की कामयाबी को देखते हुए एक यूजर ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘पठान की अपार सफलता के लिए शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को बधाई!!! यह साबित करता है कि हिंदू मुस्लिम शाहरुख खान को समान रूप से प्यार करते हैं, बहिष्कार फिल्म को नुकसान नहीं पहुंचाता बल्कि मदद करता है, अच्छा संगीत काम करता है और भारत सुपर सेक्युलर है।’ उनके इस ट्वीट का जवाब देते हए कंगना ने लिखा, ‘बहुत अच्छा विश्लेषण। इस देश ने केवल और केवल खानों को ही प्यार किया है और मुस्लिम अभिनेत्रियों के लिए जुनून है, इसलिए भारत पर नफरत और फासीवाद का आरोप लगाना बहुत अनुचित है। पूरी दुनिया में भारत जैसा कोई देश नहीं है।‘