Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलU19 Women T20 WC: भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, जीता अंडर-19...

U19 Women T20 WC: भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, जीता अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब

U19 women T20 WC: दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में भारत के महिला अंडर 19 क्रिकेट टीम ने कल शाम इतिहास रच दिया। भारत ने अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही भारतीय महिलाओं का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा हो गया। भारत की महिला टीम ने पहली बार कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है।

रविवार को खेला गया ये मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 68 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने यह आसान लक्ष्य 14 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Official ICC U19 Women's T20 World Cup 2023 Website

शेफाली वर्मा अब एमएस धोनी के क्लब में शामिल

शेफाली वर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप की पहली चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इसके साथ ही वर्मा एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्‍गजों के विशेष क्‍लब में शामिल हो चुकी हैं। एमएस धोनी ने भारत को कप्‍तानी में तीनों आईसीसी ट्रॉफी दिलाईं। विराट कोहली ने अपने नेतृत्‍व में भारत को अंडर-19 चैंपियन बनाया था। अब शैफाली ने भी भारतीय महिलाओं को टी20 वर्ल्‍ड कप चैंपियन बनाया और इस विशेष क्‍लब का हिस्‍सा बनीं।

India Women U19 vs South Africa Women U19 T20 World Cup Live Streaming: When and | Cricket - Hindustan Times

 

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर सस्ते में पवेलियन चलते बने। इंग्लैंड ने जल्दी ही शुरुआत के तीन विकेट खो दिए। 16 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम दबाव में आ गई और इसका फायदा उठाकर भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में विकेट लिए। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 19 रन मेकडोनाल्ड ने बनाए। वहीं, एलेक्सा स्टोनहाउस और सोफिया ने 11 रन की पारियां खेलीं। इस तरह से इंग्लैंड की टीम 68 रन ही ढेर हो गई।

भारत के लिए तितास साधु, अर्चना देवी और पार्श्वी चोपड़ा ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और सोनम यादव को एक-एक विकेट मिला।

Image

सौम्या तिवारी अंत तक टिकी रही और मैच को खत्म किया

69 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने धीमी शुरुआत की। 20 रन के अंदर भारत ने अपने दो सबसे अहम बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। कप्तान शेफाली 15 रन तो वहीं श्वेता सेहरावत भी पांच रन बनाकर आउट हो गईं। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद भारतीय टीम दबाव में आ गई थी। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत आसानी से इस छोटे से लक्ष्य का पीछा कर लेगा लेकिन इंग्लैंड की गेंदबाजी कमाल की देखने को मिली। लेकिन सौम्या तिवारी और गोंगडी त्रिशा की जोड़ी ने बेहतरीन साझेदारी की और मैच को जीता दिया।

इंग्लैंड के लिए हेना बेकर, ग्रेस स्क्रीवेंस और एलेक्सा स्टोनहाउस ने एक-एक विकेट लिया।

 

- Advertisment -
Most Popular